Bhanupratappur latest news रेंजर साहब की लापरवाही से जंगल की हो रहे है दिन दहाड़े अवैध कटाई

Bhanupratappur latest news

Bhanupratappur latest news रेंजर साहब के लापरवाही दे बंसला जंगल मे हरे-भरे वृक्षों अवैध कटाई

 

 

Bhanupratappur latest news भानुप्रतापपुर। वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहन नेताम के लापरवाही एवं मुख्यालय में नही रहने के चलते बाँसला के जंगल मे हो रहीअवैध कटाई।

Bhanupratappur latest news शिकायत के बावजूद भी अवैध कटाई पर रोक लगाने व सम्बंधित पर कार्यवाही करने की हिम्मत नही जुटा पा रहे अधिकारी। वन विभाग के अधिकारियों का यही हाल रहा तो आने वाले कुछ ही दिनों में ही पूरा जंगल सपाट हो जाएगा।

बता दे कि भानुप्रतापपुर वन परिक्षेत्र में नए रेंजर साहब माह अगस्त 2023 से रेंज का प्रभार लिए है लेकिन साहब मुख्यालय, कार्यालय व जंगलों में नही बल्कि अपने गांव घर मे ज्यादा समय बिता रहे है। जिससे शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे है,वही जंगल की अवैध कटाई भी अनवरत जारी है।

Bhanupratappur latest news  शासन द्वारा वनवासियों को जीवन यापन हेतु वन भूमि पट्टा दिए जाने की घोषणा के बाद बड़े पैमाने पर वनों की कटाई करके वन भूमि पर कब्जा कर उसका पट्टा बनवाया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के उदासीनता के चलते वनों की कटाई लगातार हो रही है और वनों का क्षेत्रफल कम होता जा रहा है।

वन्य जीव अपने भोजन के लिए शहरों व ग्रामों की ओर आने लगे हैं जिससे मानव जीवन भी संकट में आने लगा है। भानुप्रतापपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम बांसला के जंगल में इन दिनों वृहद पैमाने पर वनों की कटाई जारी है और वन विभाग के अधिकारी कुम्भकर्णी नींद सोया हुआ है।

 

ग्रामीण अंचल के लोग वन अधिकार पट्टा के लालच में सैकड़ो हरे भरे पेड़ो की बली दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग जंगलो से लड़की काटकर उसके समान बना कर अवैध रूप से बेच रहे हैं। जिनके पास पहले से कई एकड़ कृषि भूमि है और शासकीय कर्मचारी हैं ऐसे लोग भी वनों की अंधाधुन कटाई कर अपने या परिवार के नाम से पट्टा बनवाने की जुगद में लगे हुए है। वन विभाग के अधिकारी वनों की अवैध कटाई रोकने में नाकाम हैं।

 

Bhanupratappur latest news  पहले चारों ओर से काटते हैं फिर सूखने लगता है पेड़

 

जंगलों में देखने को मिलता है कि जहां बड़े-बड़े पेड़ों को चारों ओर से काट देते हैं। जिसके बाद धीरे धीरे पेड़ सूखने लग जाता है। फिर उस पेड़ को गिरा देते हैं और पेड़ के बचे हुए ठूंठ को आग लगा देते हैं। ऐसे कई क्षेत्र है जहां शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी पहुंचते तो है किंतु नजरअंदाज कर देते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक गांव के ही कुछ लोग ईंट भट्ठा में आग जलाने व वन अधिकार पट्टा पाने को लेकर पेड़ों की कटाई कर रहे हैं।

Bhanupratappur latest news  कई वर्षों से जंगल की कटाई जारी, रोकने में नाकाम विभाग

भानुप्रतापपुर वन परिक्षेत्र के उत्तामार, ईरागांव, साल्हे, बिरकोंदल, सोनेकन्हार के जंगल में लकड़ी तस्करों द्वारा अंधाधुन लकड़ी की कटाई किया जा रहा है लेकिन विभाग द्वारा कुछ दिन ही खानापूर्ति करने के लिए कार्यवाही किया गया उसके बाद कार्यवाही ठंडी पड़ गई। जिसके बाद से लकड़ी तस्करों का हौसला बुलंद हो गया है और लगातार लकड़ियों की कटाई की जा रही हैं। जिससे दिनों दिन जंगल सिमटती जा रही हैं।

 

नहीं करते वन परिक्षेत्र अधिकारी क्षेत्र में गश्त

 

सूत्रों की माने तो वन विभाग के अधिकारी क्षेत्र का गश्त नहीं करते हैं। इसके कारण लकड़ी तस्कर उसका फायदा उठाकर कीमती पेड़ों की कटाई कर रहे हैं, और उसे बेचकर लाखों की कमाई कर रहे हैं। विभाग के अधिकारी कर्मचारी तो गश्त करने के बजाए एक स्थान पर बैठकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।

 

दिन दहाड़े सुनाई देती है कुल्हाड़ी की आवाज

 

अफसरों की निष्क्रियता से इन दिनों भानुप्रतापपुर वन परिक्षेत्र में दिन के समय भी कुल्हाड़ी और आरी की आवाज सुनाई देती है। इन दिनों हरे भरे कीमती पेड़ों की धड़ल्ले से अवैध कटाई हो रही है। पेड़ के ठूंठ देख कर यहां अवैध कटाई करने वालों के दुस्साहस का सहज अंदाज लगाया जा सकता है।

 

लकड़ी की तस्करी करने वाला गिरोह करा रहा अवैध कटाई

 

Magarload Braking: नवजात शिशु की शव मिलने से हड़कंप

 

यहां सागौन, साल, और महुआ के लकड़ी की तस्करी करने वाला गिरोह इन दिनों जगह-जगह अवैध कटाई करा रहा है। बताया जा रहा है कि जागरूक लोगों के द्वारा अफसरों को अवैध कटाई की सूचना भी दी जाती है, लेकिन लकड़ी चोरी करने वालों के विरुद्घ कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU