Sakti Ganeshotsav : 4300 बोतल की ढक्कनो से निर्मित गणेशजी का भव्य पंडाल बटोर रहा काफी सुर्खियां

Sakti Ganeshotsav :

Sakti Ganeshotsav :  4300 बोतल की ढक्कनो से निर्मित गणेशजी का भव्य पंडाल बटोर रहा काफी सुर्खियां

 

Sakti Ganeshotsav :  सक्ती। गणेशोसव के मौके पर पूरे सक्ती शहर में अलग-अलग जगहों पर गणपति की स्थापना हो चुकी है। सक्ती में खासकर 4300 बोतल के ढक्कन से अमित तंबोली द्वारा निर्मित गणेशजी का भव्य पंडाल काफी सुर्खियां बटोर रहा हे, जिसमें श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के सभी सदस्यों का विशेष योगदान भी शामिल है।

गणपति जी के इस पंडाल को तैयार करने में 75 से 80 घंटों का समय लगा है। अमित तंबोली ने श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के सभी सदस्यों के सहयोग से 4300 बोतल के ढक्कन से गणपति जी के उक्त पंडाल को तैयार किया है।  तंबोली की धर्मपत्नी  सुनीता तंबोली कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं और फिलहाल रायपुर में उनका इलाज चल रहा है।

बावजूद इसके  तंबोली तन-मन-धन से श्रद्धापूर्वक गणपति जी का पंडाल तैयार करने दिन-रात मेहनत करते रहे। आज गणेश चतुर्थी के दिन स्थापना उपरांत पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा। यहां स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। शहर भर में अलग-अलग जगहों पर गणपति बप्पा की अलग-अलग रूपों की मूर्तियां विराजमान की गई हैं।

भगवान गणेश उक्त पंडाल को देखने दूर दराज से श्रद्धालु सक्ती पहुंच रहे हैं। इसे यादगार पल बनाने के लिए लोग अपने मोबाइल से सेल्फी भी ले रहे हैं। कोरोना काल बीतने के बाद पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष गणेशोत्सव को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है।

MBBS : सबसे कम उम्र में MBBS बन किया ख़रोरा का नाम रोशन, माँ बाप को दिया सफलता का पूरा श्रेय

Sakti Ganeshotsav :  अमित तंबोली ने बताया कि बाजार में आर्थिक तंगी के दौर में सबके सहयोग से पूजा पंडाल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम की सोच थी कि कुछ ऐसा पंडाल बने जो समाज मे एक संदेश देने का काम करे. पूजा पंडाल में महिला पुरुष बच्चे और युवा पहुंच रहे हैं और पंडाल के साथ सेल्फी ले रहे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि पहली बार इस तरह का पंडाल देखने को मिला है काफी अच्छा लग रहा है।

Related News