Sakti Congress : डॉ महन्त को चुनौती देने विरोधी कर रहे हैं मंथन ,नहीं मिल रही सफलता

Sakti Congress :

Sakti Congress : डॉ महन्त को चुनौती देने विरोधी कर रहे हैं मंथन ,नहीं मिल रही सफलता

 

Sakti Congress :  सक्ती ! ज्यो ज्योचुनाव नजदीक आ रही हैं विपक्षी पार्टियों की बैचेनी विधानसभा क्षेत्र सकती में बढ़ती जा रहा है यह तय माना जा रहा है विधानसभा क्षेत्र

सक्ती से कॉग्रेस के कद्दावर नेता छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महन्त ही कॉग्रेस पार्टी से प्रत्याशी होंगे भाजपा आप बसपा एवँ कॉग्रेस के नेता जिनकी डॉ महन्त के छत्तीस के आंकड़े है महन्त को घेरने के लिए दिन रात मंथन कर रहे हैं वही डॉ चरण दास महन्त को कॉग्रेस पार्टी ने चुनाव अभियान समिति का मुखिया बना दिया जिसके कारण वे प्रत्याशी चयन से लेकर सगठन के कार्यक्रमो में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं !

Sakti Congress सूत्रों की माने तो भाजपा इसमे निर्णय नहीं कर पा रही कि किसे पार्टी का प्रत्याशी बनाया जाए इधर कथित कॉग्रेस पार्टी के विरोधी खेमे के नेता भाजपा को हर सहयोग करने का भरोसा दे रहे हैंइसमे चुनावी सर्वे आड़े आ रहा है भुपेश सरकार के किसानों की धान खरीदी बिजली हाफ आवस योजना हरवर्ग के लोगों को मिल रहा आर्थिक लाभ यह बता रहा है चुनावी सर्वे में 70 प्रतिशत कॉग्रेस औऱ 30 प्रतिशत भाजपा एव अन्य के पक्ष में समर्थन से बेचेन हैं एवँ डॉ महन्त निश्चिंत है हर चुनाव में जिला बड़ा मुद्दा रहा इसका लाभ भी महन्त को मिल रहा है !

Ambikapur : नवीन पोस्ट मैट्रिक अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या एवं बालक छात्रावास का  शुभारंभ

 

Sakti Congress प्रदेश एवँ गांवो के रुझानों को देखकर कॉग्रेसी भी जो कभी फूल छाप थे वे भी कॉग्रेस पार्टी से टूटने को तैयार नहीं सबको उम्मीद हैं प्रदेश में फिर कॉग्रेस सरकार बनाएगी इसलिए पार्टी से खुलकर बगावत नहीं कर रहे हैं गत विधानसभा चुनाव में 30 हजार से अधिक मतों से जीते महन्त को हराना नामुमकिन लग रहा है रणनीति कारो का मानना है कि गत चुनाव में भाजपा से मेधाराम साहू बसपा से गौतम राठौर प्रत्याशी थे उनके समाज से ही समर्थन पूरा नहीं मिला बाकी मतदाता एक तरफा कॉग्रेस को मतदान किये जनमानस में यह बात चर्चा में रहती है भाजपा बसपा आदिवासी व्यवसायी मतदाताओं में डॉ महन्त के नाम पर अंदरूनी समर्थन रहता है जिसके कारण एक बार लोकसभा चुनाव में हार के समय भी विधानसभा क्षेत्र सकती से भारी मतों से आगे रहे सूत्रों की माने तो विधानसभा चुनाव में फ़िर भारी मतों से विजयी हो सकते हैं बिरोधियो की रणनीति कहा तक सफल होगी यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU