हिंगोरा सिंह
Ambikapur : नवीन पोस्ट मैट्रिक अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या एवं बालक छात्रावास का शुभारंभ
Ambikapur : अम्बिकापुर ! छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा स्वीकृत नवीन पोस्ट मैट्रिक अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास एवं नवीन पोस्ट मैट्रिक अन्य पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास, अंबिकापुर का शुभारंभ बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता भी उपस्थित रहे।
छात्रावास में नवप्रवेशित छात्रों व आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में सुसज्जित भवन में फीता काटकर प्रवेश दिलाया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रकाश कश्यप द्वारा किया गया !
Ambikapur Collector : प्राकृतिक आपदा में मृतक के वारिस के लिए 4 लाख रुपये की राशि मंजूर
Ambikapur : जिसमें विभाग का नेतृत्व करते हुए आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त डीपी नागेश ने विभाग की ओर से छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुए सहायक संचालक श्री महेन्द्रपाल खाण्डेकर ने सभी उपस्थित अतिथियों व अधिकारी व कर्मचारियों व छात्रों को शुभकामना दी।