Sakti collector : कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं

Sakti collector :

Sakti collector  प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

आज जनदर्शन में कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए

 

Sakti collector  सक्ती !  कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना ने आज अपने कार्यालय कक्ष के बाहर में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न दूर-दराज क्षेत्रों से आए आमनागरिकों और ग्रामीणों की समस्याएं और शिकायते सुनी।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

Sakti collector  सभी की आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। वही आज जनदर्शन में कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए ।

Sakti collector इसी क्रम में आज जनदर्शन में अडभार तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम गोरखापाली निवासी देवसिंह पटेल पिता अंतराम पटेल ने अपने पुत्र स्व.भागवत प्रसाद पटेल के बिजली बिल माफ किए जाने के सम्बन्ध में आज जनदर्शन पहुंचे हुए थे !

Bilaspur Breaking : पुलिस अभिरक्षा में युवक की संदिग्ध मौत

Sakti collector जैजैपुर तहसील के ग्राम ठठारी निवासी शंभू लाल लाठिया ने अनाहरित सामान्य भविष्यनिधि राशि का भुगतान करने के सम्बन्ध में पहुंचे, लखन लाल राठौर ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष जनपद पंचायत जैजैपुर ने ग्राम पंचायत सिरली सरपंच द्वारा 14 वित्त एवं 15 वित्त की राशि द्वारा जो कार्य किया गया है !

Sakti collector :
Sakti collector : कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं

Sakti collector उसकी जांच कराने के संबंध में एवं मनरेगा के तहत ग्राम सिरली के कलमीमांग तलाब में गहरीकरण किया गया है उसकी जांच कराने के संबंध में आज जनदर्शन में पहुंचे हुए थे, डभरा विकासखंड के ग्राम सारसकेला निवासी छोटेलाल दिल्लो / दिव्या दिल्लो ने मजदूरी करते वक्त दुर्घटना का शिकार हो जाने से परिवारिक स्थिति अति दैनिय होने व स्वास्थ्य सुधार हेतु इलाज के लिए सहायता प्रदान करने की संबंध में पहुंचे थे !

डभरा तहसील ग्राम सिंघीतराई के रामाधार, मंगल, साधुशरण, चिन्ता दिवाकर एवं ग्रामवासी राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग (ADB) प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ सड़क विकास परियोजना लोक निर्माण विभाग बिलासपुर को सक्ती टुंडरी मार्ग लंबाई 31- 481किलोमीटर में भूमिग्रहित भूमि का मुआवजा भूमि स्वामियों को भुगतान करने के संबंध में पहुंचे हुए थे !

डभरा तहसील ग्राम नवापारा निवासी देवकुमार पटेल पिता दयालु पटेल ने शासन के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा बार बार तंग करने के संबंध में पहुंचे हुए थे !

Sakti collector संतोष राठौर उपसरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत सिरली (रायपुरा) ने पटवारी हल्का नंबर 20 संगीता चंद्रा मुख्यालय रायपुरा के विरुद्ध कार्यवाही कर स्थांनतरण कराने के सम्बन्ध में पहुंचे !

जैजैपुर तहसील के चतुर सिंह चंद्रा ग्राम केकराभाठा निवासी ने टावर लाइन का मुआवजा के सम्बन्ध में, तो वही हसौद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरीमठ निवासी समारिन बाई पति बाबूलाल जाति गांडा ने PWD रोड़ मेरे मेरे नाम की जमीन सड़क निर्माण में पढ़ रहा है !

Sakti collector उसका मुआवजा राशि अभी तक नहीं मिला है उसको दिलाने के संबंध में आज जनदर्शन में पहुंचे हुए थे। इसी प्रकार आज जनदर्शन में कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए।

जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

Sakti collector उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU