Ambikapur : भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रोजगार कार्यालय का घेराव,देखिये VIdeo

Ambikapur :

Ambikapur भाजपा धरना प्रर्दशन

Ambikapur अंबिकापुर !   सरगुजा जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा अंबिकापुर के गंगापुर स्थित रोजगार कार्यालय का घेराव किया गया, प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजयुमो कार्यकर्ता गंगापुर स्थित रोजगार कार्यालय में एकत्रित हुए और जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तालाबंदी और विरोध प्रर्दशन किया, इस दौरान रोजगार कार्यालय के समक्ष पुलिस से जमकर झूमा झटकी भी हुई !

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

Ambikapur भाजयुमो का आरोप है कि भूपेश सरकार बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर युवाओं के साथ छल कर रही है. बेरोजगारी भत्ता देना ही है, तो ₹2500 प्रति महीने के अनुसार एक बेरोजगार को साढ़े 4 साल में 1 लाख 30 हजार रूपये दिया जाए !

वही बेरोजगारी भत्ते के नियम को सरल करने की मांग भी की, गौरतलब है की प्रदेश के भूपेश सरकार ने चुनाव के पहले जनता से 36 वादे किए थे. जिसमें से एक वादा बेरोजगारी भत्ता और 10 लाख नौकरी प्रदान करने का था !

Sakti collector : कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं

Ambikapur  वर्तमान में बेरोजगारी भत्ता देने में प्रदेश सरकार युवाओं के साथ भेदभाव कर रही है वही 10 लाख रोजगार देने का वादा भी अधूरा है. विधानसभा में सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि सिर्फ 18 हजार रोजगार ही दे पाए हैं !

Ambikapur भाजयुमो का कहना है की झूठ बोलकर यह सरकार सत्ता में आई है, जिसे सत्ता से बाहर करेंगे, भाजयुमों यह आरोप भी लगा रही है कि राज्य सरकार द्वारा नियमों के फेर में युवाओं को उलझाया जा रहा है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU