Sakti collector : सक्ती कलेक्टर ने जनदर्शन के माध्यम से सुनी आमनागरिकों की समस्याएं,त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

Sakti collector :

Sakti collector  जनदर्शन में कुल 53 आवेदन हुए प्राप्त

Sakti collector  सक्ती ! कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज अपने कलेक्टोरेट कार्यालय कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से आमनागरिकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर पन्ना के सौम्य व्यवहार और शालीनता में संवाद करने के कारण जिले के ग्रामीणजन और आमनागरिक जनदर्शन में कलेक्टर से सीधे मिलकर अपनी समस्याओं को बेझिझक रख रहे हैं।

Sakti collector  कलेक्टर भी जनदर्शन में पहुंचने वाले सभी ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं सहित सभी आमनागरिकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर यथासंभव त्वरित निराकरण करते हुए संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दे रहें हैं।

Sakti collector  आज जनदर्शन में तहसील अड़भार के ग्राम सकर्रा निवासी भूतपूर्व सैनिक पंचराम चंद्रा पिता स्व कमल सिंह चंद्रा ने आज अपनी समस्या को लेकर जनदर्शन पहुंचे हुए थे। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि भूतपूर्व सैनिक होने के कारण उक्त भूमि पट्टा दे दिया गया है। लेकिन वर्तमान में यह पट्टा शासन द्वारा उनके राजस्व रिकॉर्ड पर दर्ज होना नहीं बताया जा रहा है जिस कारण आवेदक कई समक्ष न्यायालय एवं ऑफिस का चक्कर लगा रहा है किंतु उक्त भूमि इसके नाम पर दर्ज होना नहीं बताया जा रहा है और संपूर्ण दस्तावेज आवेदक के पक्ष में हैं ग्राम पंचायत सकर्रा का प्रस्ताव भी दिया जा रहा है। किंतु उसका काम नहीं हो पा रहा है !

जिस पर भूतपूर्व सैनिक पंचराम चंद्रा ने कलेक्टर मैडम से कहा कि सहानुभूति पूर्वक विचार कर उसे उक्त भूमि का स्थाई पट्टा देते हुए आदेशित करने की कृपा करें।जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुऐ जल्द निराकरण करने की अश्वासन दिए। इसके साथ ही सक्ती निवासी साधराम साहू पिता जवतराम साहू ने ट्राई साइकिल एवं आई टाइप की कमरा में रहता जो पुरी तरह से जर्जर हो चूका है जिसके कारण कई बार छत के टुकड़ा टूट कर गिरता रहता है। और छत के टुकड़ा गिरने से कई बार सिर भी फट चूका है।

जिसके वजह आई टाइप के जगह पर एस टाइप का कमरा की मांग की आवदेन लेकर पहुंचे हुए थे। जिस पर कलेक्टर ने साधराम को ट्राई साइकिल जल्द ही दिलाने का आश्वासन दिए । इसी प्रकार आज जनदर्शन में कुल 49 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

इसके अलावा जनदर्शन में विकासखण्ड मालखरौदा के समस्त शिक्षक पंचायत द्वारा विकासखंड मालखरौदा में कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग को एरियस की राशि आवंटन अति शीघ्र जारी करने के संबंध में, तो वहीं विकासखण्ड सक्ती ग्राम पलाड़ी खुर्द के सरिता पाण्डेय द्वारा तहसीलदार बाराद्वार द्वारा मूल रजिस्ट्री स्टांप को वापस नहीं करने के संबंध में पहुंचे हुए थे।

Sakti collector  इसके साथ ही जनदर्शन में विकासखण्ड सक्ती की ग्राम आमादहरा के गायत्री बाई, कन्हैया लाल, होराराम एवं अन्य ग्रामवासियों द्वारा शासकीय भूमि खसरा नंबर 1233/01 एवं खसरा नंबर 987 में जितने भी लोग अतिक्रमण किए हुऐ हैं उसे सीमांकन कर अतिक्रमण को हटाने व कार्रवाई करने की मांग सहित आमजन द्वारा बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य, दिव्यांग पेंशन, शस्त्र लाईसेंस, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, धान का बोनस,

राशनकार्ड, आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य, आहता निर्माण कार्य, पीडीएस गोदाम, राजस्व, आर्थिक सहायता, मुआवजा, भूमि विवाद, नामांतरण, बटवारा सहित कुल 49 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU