Lone Varratu Campaign : माओवादियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर एक इनामी नक्सली ने चुना शांति का पथ, देखिये Video

Lone Varratu Campaign :

Lone Varratu Campaign : माओवादियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर एक इनामी नक्सली ने चुना शांति का पथ

Lone Varratu Campaign दंतेवाड़ा ! जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय है उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना / कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू ( घर वापस आईये ) अभियान चलाया जा रहा है एवं उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप दन्तेवाड़ा रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार आह्वान कर अपील किये जाने पर आज दिनांक 16.03.2023 को भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम अध्यक्ष, सुरेश कारम पिता स्व० कोसा कारम उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी हुर्रेपाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर ने माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राट्र (घर वापस आईये अभियान ) एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक श्री कमलोचन कश्यप दन्तेवाड़ा रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी , दिनेश सिंह चंदेल कमांडेण्ट 230 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा राम कुमार बर्मन , अविनाश कुमार सिंह सहायक कमांडेण्ट 230 वीं वाहिनी सीआरपीएफ एवं अनुविभागिय अधिकारी बारसूर सुश्री आशा रानी के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण कराने में आसूचना शाखा 230 वीं वाहिनी सीआरपीएफ का विशेष योगदान रहा।

लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 152 ईनामी माओवादी सहित कुल 601 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

> आत्मसमर्पित सीएनएम अध्यक्ष सुरेश कारम निम्नलिखित घटनाओं में शामिल था –

Lone Varratu Campaign  1. वर्ष 2018 में बचेली स्थित राजा बंगला के पास 01 पिकअप, 01 हाईवा 01 पोकलेन एवं 01 ट्रेक्टर वाहनों को आगजनी करने की घटना में शामिल था।

2. वर्ष 2019 में नेरली घाटी के पास रेल पटरी उखाड़ने की घटना में शामिल था। 3. वर्ष 2020 में नेरली घाटी में पुलिया के पास रेल दोहरीकरण कार्य में लगे 02 हाईवा एवं 01

वाहनों को आगजनी करने की घटना में शामिल था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU