Sakti Cg News परिश्रम व निष्ठा के बल पर सफलता के हर मंजिल को पा सकता है

Sakti Cg News

Sakti Cg News  अपनों के हित के लिए प्रयत्नशील हो

Sakti Cg News  सक्ती ! अभिमान को त्याग सामाजिक बंधुत्व व एकता के साथ अपनों के हित के लिए प्रयत्नशील हो तब वह अपने परिश्रम व निष्ठा के बल पर सफलता के हर मंजिल को पा सकता है यह उद्गार उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल ने अघरिया धाम लैडा के पावन धरा में आयोजित महासभा शताब्दी समारोह के मंच पर व्यक्त करते हुए अपने जोशीले अंदाज में सामाजिक बंधुओं से पूर्व की तरह उड़ीसा में अपना विधायक चुनने हेतु संकल्प लेने का आग्रह किया।

Sakti Cg News आज समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि एवम् अतिथि के रूप में बेबाक अंदाज में बात रखते हुए पदाधिकारियों से कहा कि सरल व सहज अंदाज में समाज में अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति के सुख दुख में सहभागी बनें तभी समाज का सर्वांगीण विकास संभव है।

Sakti Cg News आज समापन अवसर पर अतिथि चित्रंजय के साथ उड़ीसा के प्रांतीय अध्यक्ष नरेश नायक, महासचिव दिलीप, युवा नेता यशवंत, सुबोध पटेल, सुभाष चंद, दीनबंधु बालंगीर, पूर्व अध्यक्ष गंगाधर, प्यारी मोहन, सुदीप पटेल, जयंती,कल्याणी, स्नेहलता, प्रभासिनी आदि मंचासीन लोगों ने समाज के विभिन्न प्रतिभाओं व दानदाताओं का प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि 1921 में प्रथम बार अघारिया धाम लैडा में बाल्केश्वर व ब्रजमोहन गौंटिया ने अघरिया समाज को संगठित व उनके विकास के चिंतन को लेकर महासभा का अयोजन किया था जिसके सौ वर्ष पूरे होने पर त्रिदिवसीय शताब्दी महासभा आयोजित की गई थी जिसमें पूरे देश से विभीन्न स्थानों से अघरिया बंधुओं ने शिरकत कर लैडा धाम को विकसित करने के साथ सामाज के सर्वांगीण विकास पर चिंतन किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU