BSNL दूरसंचार विभाग भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा भारत नेट परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में इन्टरनेट सुविधा का शुभारम्भ

BSNL

BSNL दूरसंचार विभाग भारत सरकार नई दिल्ली

 

BSNL धमतरी/भखारा | दूरसंचार विभाग भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा भारत नेट परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में इन्टरनेट सुविधा का शुभारंभ किया गया |

BSNL यह कार्यक्रम भखारा के रामपुर ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम में दिल्ली से संजय कुमार वाष्णेय उप महाप्रबंधक यू. एस.ओ.एफ. नई दिल्ली, व्ही.के छ्बलानी प्रधान महाप्रबंधक(सी.एफ.ए. छ.ग.), टी.के. मरकाम महाप्रबंधक ( रायपुर दूरसंचार, छ.ग.),सतीश कुमार साहू मुख्य महाप्रबंधक ( बी.बी.एन.एल.) रायपुर उपस्थित थे |

BSNL भारत नेट परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली से आये उप महाप्रबंधक ने कहा कि ये सेंट्रल गवर्मेन्ट की योजना है, भारत सरकार दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र में इंटरनेट की सुविधा भारत नेट योजना के माध्यम से पंहुचा रही है देश के लगभग 6 लाख गाव में आप्टिकल फाइबर केबल पहुचने का लक्ष्य है | इसमें पहले चरण में 2.5 लाख ग्राम पंचायत का चुनाव किया गया इसमें लगभग 1 लाख 75 हजार ग्राम पंचायत को ये सुविधा दे दी गई है, आने वाले जून जुलाई तक कार्य पूर्ण हो जायेगा |

BSNL धमतरी के बीएसएनएल अधिकारी ने बताया की धमतरी जिले में भी भारत नेट योजना के लिए चुना गया है इस योजना के  तहत धमतरी जिले के लगभग सभी ग्राम पंचायतो के रहवासियों के लिए बिना इनस्टॉलेशन मूल्य के 1 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक कनेक्शन दिए जा रहे है जिसमे सिर्फ उन्हें हर महीने आने वाले बिल का ही भुगतान करना है इस फ्री योजना का लाभ ग्रामीण ले सकते है |

BSNL भारत नेट योजना के शुभारम्भ अवसर पर रामपुर ग्राम पंचायत के सरपंच ने कहा की दूरसंचार विभाग की भारतनेट योजना से हमारे ग्राम के लोगों  को इन्टरनेट का फायदा मिल रहा है अब गाव के बच्चे ऑनलाइन शिक्षा के साथ ही साथ गाव में ही रहकर पुरे भारत से जुड़ जाते है |

साथ ही साथ ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जो इस योजना का लाभ उठा रहे है उन्होंने बताया की इस योजना के प्रारम्भ होने से हमे काफी लाभ हुआ है और हम काफी खुश है कि जंहा इन्टरनेट की सुविधा नहीं थी वंहा दूरसंचार विभाग द्वारा इन्टरनेट सुविधा प्रदान किया जा रहा है इस सुविधा से हम संतुष्ट है |

इस समाहरोह में धमतरी की श्रीमती तनूजा रायचुरा को अच्छे कार्य प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया इन्होने भारत नेट योजना के तहत 1 अक्टूबर  से अभी तक सबसे ज्यादा कनेक्शन का वितरण किया है |

इस अवसर पर सुभाष सेन सरपंच रामपुर, डोमे राम सरपंच हंचालपुर, पुरषोत्तम सिन्हा सरपंच पचपेड़ी, चेतन साहू उप सरपंच रामपुर, बघेल सर प्रिंसिपल, चंद्रकांत साहू गोठान समिति अध्यक्ष,गोपाल साहू शिक्ष्य्क, कन्हिया जी सरपच गाडाडीह के साथ ही साथ रामपुर पंचायत के ग्रामीण एवं दूरसंचार धमतरी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्तिथ थे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU