0 एंटी करप्शन ब्युरो बिलासपुर आदित्य नारायण टीम के द्वारा की गई कार्रवाई
सक्ती। कोरबा में पटवारी सुल्तान सिंह बंजारा को 10000 दस हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने पकड़ा है आरोप है कि रिश्वतखोर पटवारी किसान सुमार सिह थाना पसान ग्राम दुल्लापुर से जमीन को आनलाइन करने के एवज में माग 25 हजार रू की मांग कर रहा था जिसकी शिकायत किसान ने एसीबी की टीम को की थी जिसके बाद आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के बगल में संचालित एआईसी आफिस के बाहर रिस्वत की पहली किस्त 10हजार रु लेते पटवारी को पकड़ा है टीम व्दारा जांच कार्यवाही की जा रही है