sakthi news today : विधायक राम कुमार यादव ने किया  48 लाख से बनने वाले रूद्र महायज्ञ परिसर सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन

sakthi news today :

Sakthi news today विधायक राम कुमार यादव ने किया  48 लाख से बनने वाले रूद्र महायज्ञ परिसर सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन

sakthi news today सक्ती !  ग्राम पंचायत पोता स्थित चैत्र नवरात्रि के समय होने वाले महायज्ञ सुंदरीकरण के लिए रामकुमार विधायक के अथक प्रयास से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 48 लाख की दी स्वीकृति आपको बता दें कि मालखरोदा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पोता में सन 1952 से चले आ रहे हैं ऐतिहासिक रूद्र महायज्ञ मंदिर परिसर में माननीय विधायक राम कुमार यादव जी द्वारा मुख्यमंत्री घोषणा मद अंतर्गत 48 लाख रुपए से पांच कार्य की स्वीकृति दिलाई गई थी !

जिसमें रूद्र महायज्ञ मंदिर परिसर सौंदर्यीकरण एवं अहाता निर्माण परिसर में पेवर ब्लॉक अन्य कार्य हेतु स्वीकृति प्रदान होने पर ग्राम पंचायत पोता के समस्त ग्रामवासी एवं रुद्र महायज्ञ सेवा समिति के सदस्य गणों द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया वहीं कार्यक्रम में रूद्र महायज्ञ समिति एवं ग्राम पंचायत पोता के संयुक्त तत्वाधान में चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव जी को *बुंदी के लड्डू से तौलकर उनका सम्मान किया !

भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि अंग्रेज की सरकार लगातार विकास का कार्य कर रही है 15 वर्षों से चंद्रपुर विधानसभा में विकास कार्य रूका हुआ था मंत्राज प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम वासियों को सड़क पानी सामुदायिक भवन मुक्तिधाम यात्री प्रतीक्षालय समूह की महिलाओं को उठान बनाकर आजीविका का कार्य दे रही है और आज हमारे चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में छोटे से छोटे ग्राम वासियों के लिए सड़के बनवाई गई है और इन मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों को सुविधा हो रही है और वह सीधे अपने ग्राम से मुख्य मार्ग से लेकर चंद घंटों के अंदर ही अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं और मैं मुकेश बघेल जी के प्रति आभार प्रकट करता हूं !

जिन्होंने मेरे आग्रह पर करोड़ों रुपए के कार्यों की सौगात मिला है इस अवसर पर रूद्र यज्ञ समिति के सभी सदस्य राजेंद्र गबेल कृष्ण कुमार गबेल जगदीश गबेल साहेब लाल गबेल अरुण गबेल तीरथ गबेल यशवंत गबेल कनीराम गबेल नरेन्द्र गबेल अमित गवेल संजय गबेल मनबोध राज दाऊलाल यादव अरविंद गबेल इन्द्र गबेल विवेक गबेल पारषदीप गवेल विकास गवेल आकाश गबेल हरी गबेल साहिल गबेल मोंटी गबेल धनंजय गवेल कुलदीप गवेल संदीप गबेल प्रीयमदीप गबेल संस्कार गबेल एवं ग्राम पंचायत पोता के सरपंच रुपेश गवेल उपसरपंच यादराम जांगड़े पंच हरिहर कुर्रे मोहन यादव चंद्र कुमार चंद्रा कृष्णा गबेल शिव रैतिया हेमंत गबेल सुभाष गबेल महिला स्व सहायता के समूह के अध्यक्ष अनिता जांगड़े मनोरमा गबेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित हुए वहीं मंचस्थ अतिथियों में सरपंच संघ के अध्यक्ष जितेंद्र विजय बहादुर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मोहनमणि जाटवार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष  कुसुम लता अजगल्ले जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अयोध्या भारद्वाज मन्नू जायसवाल जनपद सदस्य प्रमोद गबेल जनपद सदस्य लालू गबेल पूर्व जनपद सदस्य लालू गबेल यादव समाज के अध्यक्ष रामकुमार यादव सरपंच प्रतिनिधि जमगहन चंद्र प्रकाश खुंटे जी सरपंच प्रतिनिधि अमनदुला अभिमन्यु गबेल सरपंच प्रतिनिधि मोहतरा इतवारी यादव उपस्थित रहे जिसमें मुख्य अतिथि सहित पंचायत के सभी अतिथियों ने संबोधन में कहा ग्राम पंचायत पोता में विधायक रामकुमार यादव के प्रयास से लगातार अनेकों कार्य स्वीकृत कराए जा रहे हैं और 15 वर्षों में क्षेत्र के कई ग्रामों में विकास नहीं हुआ था !

उन नामों को भी विकास कार्य की बड़ी सौगात रामकुमार यादव के प्रयास से स्वीकृत हो रहे हैं और हर छोटे से छोटे और ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों को मुख्य मार्गों से जोड़ा जा रहा है क्षेत्रीय विधायक रामकुमार यादव के यहां से चंद्रपुर विधानसभा विकास की ओर बढ़ रहा है और आज ग्राम पंचायत पोता में 48लाख रुपए से धार्मिक कार्य के लिए जो राशि स्वीकृत कराई गई है यह बहुत ही सराहनीय कार्य है और हम सभी जनप्रतिनिधि है !

Dhamtari धमतरी की बेटी प्रांजलि का हुआ फारेस्ट रेंजर के पद पर चयन

विधायक रामकुमार यादव के प्रति आभार प्रकट करते हैं विधायक द्वारा लगातार क्षेत्र के हर छोटे से छोटे आयोजनों में होते हैं और समुदाय के व्यक्ति से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत होते हैं और उनका तत्काल निराकरण करते हैं यह भी हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है ऐसा कहते नहीं जनप्रतिनिधियों ने साधूवाद दिया उन्होंने ने कहा भविष्य में शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में विशेष सहयोग देने की बात कही !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU