Sakthi latest update : संविदा कर्मचारियों ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Sakthi latest update :

Sakthi latest update संविदा कर्मचारियों ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Sakthi latest update सक्ती ! जिला स्तरीय क्रमिक आंदोलन विसंगति दूर करने न्याय पदयात्रा में चारों ब्लॉक के शिक्षक गण शामिल हुए सभी के द्वारा सभा स्थल पर धरना प्रदर्शन करते हुए रैली के रूप में नगर में भ्रमण करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांग रखी कर्मचारी संघ एक दिन 1 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर रहे।

https://jandhara24.com/web-stories/diljit-kaur-got-married-got-photoshoot-done-sitting-in-a-trolley/

प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार को गहरी नींद से जगाने के लिए कांग्रेस सरकार हाय हाय भुपेश सरकार हमारी मांग पूरी करो का विरोध में नारेबाजी करते हुए कर्मचारियों का कहना था कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अंतिम बजट में उन्हें पूर्ण विश्वास था कि प्रदेश के लगभग पचास हजार अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा, लेकिन भूपेश के अंतिम बजट पर हमें निराशा ही हाथ लगी। जिसके चलते आज प्रदेश भर में अपनी एक दिवसीय हड़ताल पर छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय कर्मचारी रहे।

Cattle fair festival : पशु मेला उत्सव प्रदर्शनी का ग्राम बोड़रा में हुआ आयोजन

Sakthi latest update प्रदर्शनकारियों ने आगे बताया कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व यदि राज्य सरकार सालों से 1 सूत्रीय मांगों को लेकर लड़ाई लड़ रहे अनियमित कर्मचारियों को परमानेंट नहीं करती तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

भोला शंकर साहू जिला अध्यक्ष
मनीष मिश्रा प्रांता अध्यक्ष
राजकूमार धारिया कार्यकारी जिलाध्यक्ष
राधेलाल भारद्वाज संयोजक कर्म अधी फ़ेडरेशन सक्ती
विकाश चौबे संयोजक तह मालखरौदा
अभिमन्यु बघेल जिला उपाध्यक्ष
देव भारद्वाज जिला सलाहकार
राम लाल निराला ब्लाक अध्य्कह
अहिल्या भारती
दिलीप सूर्यवंशी ब्लाक अध्यक्ष डभरा
उदय नेताम ब्लाक अध्यक्ष सक्ती
रवींद्र राठौर जिलाध्यक्ष जांजगीर
सी पी डनसेना जिलाध्यक्ष रायगढ़
गोरेलाल साहू जिला उपाध्यक्ष
रागनी राठौर
हरीश गोपाल
झ्न्गलू खूंटे
इन्दु यादव जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ
अनुसुइया गौरव सहित चारों ब्लॉक के शिक्षाकर्मी धरना प्रदर्शन ज्ञापन रैली में शामिल थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU