Cattle fair festival : पशु मेला उत्सव प्रदर्शनी का ग्राम बोड़रा में हुआ आयोजन

Cattle fair festival :

Cattle fair festival पशुपालकों ने किया मवेशियों का प्रदर्शन

 

Cattle fair festival धमतरी ! विकासखण्ड धमतरी के ग्राम बोड़रा में पशुधन विकास विभाग द्वारा आज जिला स्तरीय पशु मेला उत्सव प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उक्त प्रदर्शनी में जिले के 13 ग्रामों के 122 पशुपालकों के 186 पशुधन, जिसमें 170 गौवंशीय, 05 भैंसवंशीय, 07 बकरा-बकरी तथा 04 मुर्गा-मुर्गी का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर, सदस्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ मदन मोहन खण्डेलवाल, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.महेश सिंह बघेल के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Cattle fair festival जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सफल कार्यक्रम एवं उत्कृष्ट पशुपालन हेतु ग्राम बोरड़ा के पशुपालकों को मैं बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा पशुपालकों के आय में वृद्धि हेतु अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे पशुपालकों के आय में वृद्धि हो रही है।

चन्द्राकर ने पशुपालकों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया। प्रदर्शनी में धमतरी विकासखंड के लगभग 55 चरवाहों को ग्रामोत्थान योजना अंतर्गत कृत्रिम गर्भाधान एवं बधियाकरण में सहयोग प्रदान करने हेतु 75 हजार रूपये का मानदेय वितरण किया गया।

Cattle fair festival वहीं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के रूप में उत्कृष्ट कार्य करते हुए विभागीय योजनाओं एवं कृत्रिम गर्भाधान में सफल क्रियान्वयन हेतु बी.एस. साहू मुख्य ग्राम इकाई भोथली एवं एम.आर. नेताम मुख्य ग्राम इकाई आमदी को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा उत्सव प्रदर्शनी में लाए गए पशुओं के प्रत्येक वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार का वितरण भी किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU