Sakthi BJP Leader : वरिष्ठ भाजपा नेता रामकुमार गबेल ने नगर के गोमती देवी हॉस्पिटल के पास खुला नाले को ढकवाने के आग्रह को पूरा करने सुषमा जायसवाल ने दिया आश्वासन

Sakthi BJP Leader :

Sakthi BJP Leader :  वरिष्ठ भाजपा नेता रामकुमार गबेल ने नगर के गोमती देवी हॉस्पिटल के पास खुला नाले को ढकवाने के आग्रह को पूरा करने सुषमा जायसवाल ने दिया आश्वासन

Sakthi BJP Leader :  सक्ती – भाजपा नेता जनपद सदस्य रामकुमार गबेल के द्वारा दूर दराज से आए हुए मरीज एवं नगर वासियों की समस्याओं को देखते हुए गोमती देवी हॉस्पिटल के पास खुला नाला होने से किसी भी समय मरीज एवं आम जनता के दुर्घटना की संभावना जताते हुए नगर पालिका अध्यक्ष  सुषमा दादू जायसवाल से किया आग्रह उन्होने बिहार नर्सिंग होम एवं गोमती हॉस्पिटल के बीच में जो नाला हैं उसे सुधार कराये जाने की मांग की !

भाजपा नेता जनपद सदस्य रामकुमार गबेल ने बाराद्वार मार्ग पर स्थित गोमती हॉस्पिटल एवं बिहान हॉस्पिटल के बीच की नाली जो खुला एवं खराब है जिसमें दोनों हॉस्पिटल में आने वाले मरीज या उनके परिजनों का कभी भी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है ऐसी स्थिति में उक्त नाली का निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है !

CG CM Breaking : मुख्यमंत्री साय का प्रशासनिक शिथिलता और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस, पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को किया निलंबित, लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही

Sakthi BJP Leader :  अतः जनहित को देखते हुए सुषमा दादू जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष से निवेदन करते हूए अतिशीघ्र निर्माण करवाने की बात कही है !जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष*  सुषमा दादू जायसवाल के द्वारा रामकुमार गबेल के आग्रह को जनहित में मानते हुए 2 दिन के अंदर ही नाले को ढकवाने की बात कही !

Related News