:अनुप वर्मा:
Saint Shiromani Sen Maharaj
चारामा नगर में संत शिरोमणि सेन महाराज जी के 725 वीं जयंती एवं सेन भवन के लोकार्पण समारोह में भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बड़े ही गौरव का पल है कि आज आप और हम सब संत शिरोमणी सेन महाराज जी के 725 वीं जयंती समारोह मना रहे हैं. संत व महापुरुष जो होते हैं वह किसी समाज विशेष का नही बल्कि समुचा मानव समाज के लिए पुजनीय होते हैं. वास्तव में सेन महाराज जी, जिन्हें संत शिरोमणी सेन महाराज के नाम से जाना जाता है, जिन्होंने सत्य, प्रेम, अहिंसा और सद्भाव के सिद्धांतों पर जोर दिया. साथ ही लोगों को उदारता और सादगी का पालन करने के लिए प्रेरित किया. सेन जी महाराज ने हमेशा समाज के लिए काम किया और वंचित व अभावग्रस्त लोगों की सेवा की .
यह भी पढ़ें: study festival: चारामा के प्राथमिक शाला में मनाया गया अंगना म शिक्षा, पढ़ाई तिहार
इस अवसर पर मैं आप सभी से कहना चाहूंगी कि आप हमेशा अनुशासित और संगठित रहे तथा समाज के रीति नीति के साथ चलें. साथ ही साथ आप अपने बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान दें ताकि वह आपके और समाज के नाम रोशन कर सकें.
उन्होंने समाज को बधाई दी और नये भवन को देख भवन निर्माण की सराहना की, वही समाज की मांग पर समाज भवन के सामने ओपन छत बनवाने की घोषणा की. इस अवसर पर भुनेश्वर नागराज अध्यक्ष नगर पंचायत चारामा ने समाज को संबोधित किया और समाज की मांग पर भवन के सामने बाउंड्री वॉल और पेवर ब्लॉक लगाने,स्वागत गेट बनवाने,भवन हेतु 50 नग कुर्सी और भवन में बोर की सफाई करवाने की घोषणा की.
इस अवसर पर रानू कमलेश सेन अध्यक्ष सेन समाज, नरेन्द्र यादव पूर्व सदस्य गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़, अशोक सोनी पार्षद, उत्तम साहू पार्षद, श्रीमती मंजू सोनकर पार्षद, श्रीमती चंद्रिका देवांगन पार्षद, महेन्द्र नायक प्रदेश महासचिव छात्र संगठन छत्तीसगढ़, कैलाश कठोलिया, रवि मंगतानी, श्रीमती अंजू सिन्हा, श्रीमती निर्मला सेन, श्रीमती भुनेश्वरी सेन, समाज के पदाधिकारीगण रानू कमलेश सेन अध्यक्ष श्रीवास सेन समाज चारामा,उपाध्यक्ष विष्णु सेन, सचिव रुद्रकुमार सेन कोषाध्य्क्ष विनोद सेन, संरक्षक माखन कौशिक, श्री सुखदेव सेन, होरीलाल सेन ,सलाहकार रमेश कौशिक,पुरुषोत्तम सेन, रमेश सेन,राजू सेन,शशि सेन ,मिश्रीलाल सेन,नरोत्तम सेन, दुर्गेश सेन,लाला सेन एवं समाज के लोग उपस्थित थे.