:राजकुमार मल:
भाटापारा- नगर समाज के द्वारा कलेक्टर सहित समस्त अधिकारियों
एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव को भी ज्ञापन सौंपकर इस
शराब दुकान को हटाने की मांग की गई थी लेकिन शासन प्रशासन
के द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे हताश
होकर साहू समाज के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।
चुंकि प्रीमियम शराब दुकान से 100 मीटर के दायरे में 5 स्कूल संचालित है तथा शीतला माता मंदिर,बजरंगबली मंदिर,खप्पर बाबा का मंदिर एवं अन्य सार्वजनिक स्थल हैं। प्रीमियम शराब दुकान खोलने से यहां का माहौल बिगड़ेगा और आने वाले दिनों में अप्रिय घटनाएं भी होगी। धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस शराब दुकान के कारण हमारी बेटियां,माताएं,बहनें एवं स्कूली बच्चे भी सुरक्षित नहीं रहेंगे।

इस धरना को अन्य समाज के लोगों ने भी समर्थन दिया एवं मंच पर आकर अपना आक्रोश भी व्यक्त किया। सभी का कहना था कि यदि इस शराब दुकान को नहीं हटाया जाता तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन भी होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन की होगी। नगर पालिका प्रशासन व आबकारी विभाग के प्रति भी लोगों में आक्रोश था कि नियम विरुद्ध यहां पर शराब दुकान कैसे खोला गया। इस धरना में मातृशक्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
धरना में शामिल होने वाले लोगों में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष राजेश साहू, नीरादेवी साहू, तिलक साहू, मनहरण साहू, लिकेश साहू, प्रमिला साहू, सुकृत साहू, लुकु साव, रवि साहू, नभ नारायण,अजय साहू, नारायण साहू, डॉ वीणा साहू, संध्या रानी साहू, कमला साहू, कामना, सावित्री, सीता साहू, डी के वर्मा, डॉ राम मोहन त्रिवेदी, डॉ रामकुमार वर्मा, बुद्धेश्वर वर्मा, ग़ैंदू साहू, विजय पाण्डेय, चंद्रप्रकाश साहू, डॉ लोकचंद,पीतांबर साहू,प्रेम साहू, मोहन साहू,जीत, राजू, कामता, सुखदेव, राजेश साहू, महेंद्र साहू आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे ।