:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर। परिवहन संघ भानुप्रतापपुर चुनाव युवा पैनल ने प्रेसवार्ता कर एकता पैनल द्वारा लगाए गए आरोप के घोर निंदा किया। अध्यक्ष प्रत्याशी सचिन दुबे ने कहा कि गुरदीप सिंह ढींढसा द्वारा हम पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।
हम लोग जातिगत राजनीति नही कर रहे है। मैं भानुप्रतापपुर का हूँ मेरा ब्यक्तित्व आप सभी जानते है। हम सभी जाति वर्ग समुदाय को साथ लेकर आगे बढ़ने वाले लोग है।
मैं बताना चाहता हूँ कि वर्तमान अध्यक्ष गुरदीप सिंह ढींढसा पिछले 5 वर्षों में जो घोषणा किया था उसे आज तक पूरा नही किया गया है। उनके पास कोई मुद्दा ही नही होने से इस तरह का आरोप लगाकर लोगो को भड़काने का काम कर रहे है।

हम छोटे बड़े सभी सदस्यों के द्वारा मासिक शुल्क 200 रूपये प्रति माह जमा करते है, लेकिन इनके इनके ग्रुप के द्वारा कभी मासिक शुल्क जमा नही किया गया। बल्कि हमारे द्वारा जमा किये गए मासिक शुल्क की राशि को किस दल को देते है, ओर पार्टी कर दुरुपयोग किया जा रहा है।
नरेंद्र शर्मा प्रत्याशी कोषाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव एक प्रजातांत्रिक प्रणाली है, पर चुनाव में एकता पैनल के द्वारा इस तरह का आरोप लगाकर इतना नीचे गिर सकते है यह उम्मीद नही थी
चुनाव प्रचार के दौरान एकता पैनल के प्रत्याशी के द्वारा विभिन्न प्रकार के दोष मंढा जा रहा है। हम गुरुद्वारा का पवित्र मानते है। देश की मिट्टी को यदि खून से सीचा है तो वह सिक्ख समुदाय का अहम योगदान रहा है। जिसका हम सम्मान व इज्जत करते है। बहरहाल चुनाव तो कल हो जाएगा जो भी प्रत्याशी जीतेगा उसका हम सब मिलकर यूनियन को आगे बढाने का काम करेंगे।