भारत पहुंचे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत



नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच गए हैं। उनका विमान पालम एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं पहुंचकर उनका स्वागत किया। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह पुतिन का पहला भारत दौरा है, जिस कारण यह यात्रा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

राष्ट्रपति पुतिन के सम्मान में प्रधानमंत्री मोदी आज शाम एक निजी रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान भारत और रूस के बीच कई अहम समझौते हो सकते हैं। इनमें S-400 मिसाइल सिस्टम से जुड़ा समझौता भी शामिल बताया जा रहा है।

पुतिन का भारत का पिछला दौरा 6 दिसंबर 2021 को हुआ था। लगभग चार वर्ष बाद उनकी यह यात्रा भारत-रूस की रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित हो रही है। वर्ष 2000 में रूस के राष्ट्रपति पुतिन और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रणनीतिक साझेदारी की औपचारिक शुरुआत की थी, जिसके बाद दोनों देशों के संबंध लगातार मजबूत होते गए हैं।

राष्ट्रपति पुतिन की इस यात्रा को रक्षा सहयोग, आर्थिक साझेदारी और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *