Rural Service Co-operative Society : आम सभा की बैठक,कर्मचारियों हेतु वेतन अनुदान की मांग पर प्रस्ताव :- जयप्रकाश

Rural Service Co-operative Society :

Rural Service Co-operative Society : संस्था का गार्डनपुरषोत्तम साहू के नाम पर रखा जाना प्रस्तावित

 

Rural Service Co-operative Society : खल्लारी !  ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित चरौदा प. क्र. 981की वार्षिक आम सभा की बैठक विगत दिनों समिति कार्यालय परिसर मे सम्पन्न हुई। भारत माता एवं छतीसगढ़ महतारी की जयकारों के पश्चात संस्था के प्राधिकृत अधिकारी संजय गुप्ता ने समस्त अंसधारी कृषको का अभिवादन किया एवं आम सभा की शुरुआत की। वहीं संस्था के प्रबंधक जयप्रकाश साहू ने आम सभा की विषयवार जानकारी उपस्थित कृषको को छतीसगढ़ी भाषा मे बताया तथा वर्ष 2023 – 24 के दौरान हुए आय ब्यय का सकल ब्यौरा दिया।

Related News

साथ ही समिति के लाभ में होने की बात बताई जिसका उपस्थित किसानो ने तालियों की गड़गहाट के साथ सर्वसम्मति से अनुमोदन किया।प्रबंधक श्री साहू ने बताया की सहकारी समिति मे अब लोक सेवा केंद्र के रूप मे विकसित करने का योजना बनाया गया है। जिसके स्थापित होने से किसानों को कार्यालय मे ही बिजली बिल भुगतान।

 

ट्रेन हवाई जहाज टिकट, पैनकार्ड, आधार कार्ड सुधार, आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र जैसे कार्यों का आसानी से किफायती मूल्य पर सेवा दिया जावेगा। समिति मे 10000 तक का लेन देन माइक्रो एटीएम मशीन से किया जा रहा है। जिसका लाभ किसानो को लेने की अपील भी आम सभा मे किया गया।

वहीं इस दौरान संस्था का गार्डन पूर्व अध्यक्ष पुरषोत्तम साहू के नाम पर नामकरण किया जाने का भी प्रस्ताव आम सभा में निर्णय किया गया। उल्लेखनीय है की संस्था मे कृषक गार्डन हेतु अहाता निर्माण का कार्य संस्था के ही सदस्य श्रीमती पूर्णिमा साहू के सहयोग से किया जा रहा है। जो पूर्व अध्यक्ष पुरषोत्तम साहू की पत्नी है इनके माध्यम से किसानों की बैठने हेतु सीमेंट कुर्सियां भी लगाई जा रही है।संस्था मे कार्यरत कर्मचारियों की मांग पर शासन से वेतन अनुदान हेतु प्रस्ताव भेजा जाने का भी निर्णय आम सभा मे लिए गए है।

Bilaspur Breaking : PM आवास नहीं मिलने से नाराज महिला ने आत्मदाह करने पेट्रोल लेकर पहुंची बिलासपुर कलेक्ट्रेट….देखे VIDEO
Rural Service Co-operative Society : आम सभा के पश्चात उपस्थित अधिकारी एवं किसानो द्वारा पौध रोपण का कार्य भी किया गया गौरतलब हो की सहकारी समिति चरौदा में हर खास मौके पर पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत 100 से अधिक पौधे विगत पांच वर्षो मे लगाए जा चुके है। आम सभा के समूचे कार्यक्रम के दौरान प्रेमलाल सिन्हा शाखा प्रबंधक, भाजपा नेता भुवन साहू, पुर्व सरपंच रिंकू चेतन चंद्राकर, नारायण सिंह ठाकुर, राजकुमार गिरी गोस्वामी, देवक राम साहू, शिवकुमार साहू, रामनारायण साहू, टीकम सिंह ठाकुर, नारद सिन्हा, भेख लाल पटेल, भेखलाल सिन्हा, केवाराम साहू, लाला खिलेश साहू, परमानंद चंद्राकर, देवांनंद साहू, दिनेश साहू, रुपेसवर चंद्राकर, भूषण नामदेव, तेजराम चंद्राकर, सुखराम ध्रुव, भुखनलाल पटेल, मीलराम साहू, नीलकंठ पटेल, मोहनलाल साहू, दिलीप साहू, तेजराम चंद्राकर, पोखन साहू, मिथुन यादव, युवराज साहू, पीलूराम साहू, नेतराम पटेल समेत कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related News