Rural health : ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका का दो दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

Rural health :

Rural health ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका का दो दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

 

Rural health दन्तेवाड़ा । जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी. आर. पुजारी के निर्देश पर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नियमित टीकाकरण के अंतर्गत उन्मुखीकरण टीकाकरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भूमिका टीका रोधक बीमारियों का परिचय राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी का विस्तृत रूप से चर्चा एवं टीकाकरण के लिए शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया ।

Rural health मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नियमित टीकाकरण के शुद्धीकरण हेतु कोल्डचेन पॉइंट का बेहतर रूप से प्रबंधन तथा टीकाकरण के पश्चात होने वाले प्रतिकूल घटनाएं से निपटने के लिए आवश्यक जानकारी दी साथ ही वीएचएसएनडी के दौरान नियमित रूप से बच्चों का टीकाकरण सारणी अनुसार करने तथा छूटे हुए बच्चों की सूची तैयार कर मितानिन के माध्यम से शत् प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. मंडल, जिला आरएमएमसीएच सलाहकार अंकित सिंह, एस एम ओ डब्ल्यू एच ओ बस्तर संभाग डॉक्टर मीनल यूनिसेफ, जिला सलाहकार डॉ पायल मिश्रा उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU