:के एस ठाकुर:
भिभौरी: नगर पंचायत भिभौरी में आए दिन बिजली की कटौती होने से ग्रामवासी परेशान है. बिजली कटौती का आलम यह है की बिजली कितने समय गुल हो जाए यह कुछ कहा नहीं जा सकता ।मौसम बिल्कुल साफ रहता है ,ना तो बारिश होती है ना हवा तूफान हता है बावजूद इसके बिजली की कटौती निरंतर जारी रहती है ।
गांव वाले ग्रामीण जन उसकी शिकायत अनेक बार कर चुके है । ग्रामवासियों के द्वारा बिजली ऑफिस का घेराव भी किया जा चुका है। किंतु बिजली विभाग अभी भी कुभकर्णी नींद मैं सोया रहता है। लगातार एवं लंबे समय तक बिजली कटौती से जिनका ववसायय,कारोबार सीधा बिजली से जुड़ा है.

जैसे की वेल्डिंग शाप , कंप्यूटर सेंटर, ऑनलाइन एवं लोक सेवा केंद्र, इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग, एवं मशीनी कार्य , उन्हें कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है यह इस व्यवसाय से जुड़े वह व्यवसायी ही जानता है । उनका व्यवसाय एक प्रकार से पूरी तरह से बंद ही हो जता है । और उन्हें हमेशा आर्थिक नुकसान उठाना पड़त है । सरकार या दावा करती है कि छत्तीसगढ़ राज्य सर प्लस बिजली राज्य है । अगर छत्तीसगढ़ राज्य सरप्लस बिजली उत्पादन राज्य है.
तो फिर प्रदेश के किसी भी गांव में किसी भी समय बिजली की कटती नहीं होनी चाहिए जब तक कोई विशेष बड़ा कारण ना हो । मिभौरी पहले ग्राम पंचायत था ।तहसील बनने तथा नगर पंचायतक्षेत्र बनने की घोषणा होने पर ग्रामीण बहुतह उत्साहित थे उन्हें भरोसा था कि तहसील तथा नगर पंचायत बनने से हमारे गांव में बिल्कुल ही कटौती नहीं होगी ।
बिजली की कटौती अभी भी उसी प्रकार हो रहा है जैसे पहले पहले होता था इससे ग्रामीण काफी निराश हुए हैं ।बिजली कटौती का क्रम इसी प्रकार बना रहा तथा ग्रामीणो का धैर्य एवं सब्र टूट गया तो बिजली विभाग मुसीबत में पड़ सकता है ।
अतः बिजली विभाग और अधिकारियों को चाहिए कि बिजली की कटौती तुरंत नियंत्रित करें और पल-पल में जो बिजली की कटौती होते रहती है उसे पूरी तरह से स्थाई रूप से नियंत्रित करें । क्योंकि बिजली से जुड़े तथा अन्य अनेक व्यवसायी लोगों की रोजी-रोटी इससे जुड़ा है जिससे उनका परिवार,चलता है ।