Rudraksh Rath Yatra शहीद परिवार ने पूर्ण आस्था के साथ रुद्राक्ष यात्रा का स्वागत कर किया पूजा अर्चना

Rudraksh Rath Yatra

Rudraksh Rath Yatra पाँच दिवसीय रुद्राक्ष रथ यात्रा

Rudraksh Rath Yatra मालखरौदा- मालखरौदा क्षेत्र में चल रही पाँच दिवसीय रुद्राक्ष रथ यात्रा तीसरे दिन ग्राम सिंघरा से चिखली, मालखरौदा, बीरभाठा, कलमी मिशन चौक होते हुए ग्राम पिहरीद में जब शहीद दीपक भारद्वाज के निवास पहुँचा तो शहीद परिवार ने रथ यात्रा के साथ यात्रियों का भाव पूर्ण स्वागत किये और भगवान शंकर जी का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिये। इस अवसर पर रथ यात्रा के प्रमुख आचार्य रामरूप दास महात्यागी जी द्वारा शहीद परिवार को आशीर्वाद के साथ रुद्राक्ष प्रदान किये जहाँ शहीद के पिता राधे लाल भारद्वाज, माता  परमेश्वरी भारद्वाज व परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Rudraksh Rath Yatra इस पाँच दिवसीय रुद्राक्ष यात्रा मालखरौदा क्षेत्र के 45 गांव में यात्रा कर 51हजार रुद्राक्ष निशुल्क वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

Rudraksh Rath Yatra आयोजन रुद्राक्ष यात्रा समिति मालखरौदा द्वारा किया जा रहा है जिसमे श्रीहरिहर क्षेत्र केदार मतकुदिप आश्रम मुंगेली के प्रमुख आचार्य श्री रामरूप दास महात्यागी यात्रा के प्रमुख आचार्य के रूप में सभी दशनार्थियों को रुद्राक्ष प्रदान कर रहे जहाँ गांव गांव में लोग अपने घर के बाहर रंगोली, दिप कलश जला कर रुद्राक्ष यात्रा का स्वागत कर रहे और बड़ी काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना कर रुद्राक्ष धारण कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU