RSS : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने राखी बांध कर राष्ट्र सुरक्षा सेवा का लिया संकल्प

RSS :

RSS : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने राखी बांध कर राष्ट्र सुरक्षा सेवा का लिया संकल्प

RSS :
RSS : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने राखी बांध कर राष्ट्र सुरक्षा सेवा का लिया संकल्प

RSS : सक्ती। शिशु मंदिर विद्यालय परिवार ने रक्षाबंधन पर पर्यावरण संरक्षण संदेश देकर पेड़ों को बांधा राखी।

RSS : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सक्ती नगर के द्वारा भारत माता परिसर अवस्थित जिला संघ कार्यालय में रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया। सभी स्वयंसेवकों ने परम पूज्य भगवा ध्वज को रक्षा सूत्र बांधकर राष्ट्र की रक्षा की शपथ ली।

RSS : जिला प्रचारक बाबूलाल ने स्वयं सेवकों को परस्पर रक्षा की शपथ के साथ प्रत्येक हिन्दू को संघ की शाखा से जोड़ने की शपथ दिलाई, वहीं अमरदास मानिकपुरी ने रक्षा बंधन के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सभी स्वयं सेवकों ने एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांध मिठाइयां खिला कर राखी पर्व को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया।

also read : Raksha Bandhan : रक्षाबंधन पर सावन की रिमझिम फुहार के बीच बहन पहुंची अपने भाई के द्वार

RSS : सरस्वती शिशु मंदिर सक्ती के व्यवस्थापक चितरंजय पटेल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संघ परिवार के रक्षाबंधन उत्सव के साथ ही विद्यालय परिवार द्वारा वृक्षों को राखी बांधकर पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया। साथ ही विद्यालय परिवार के द्वारा आज पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए आंवला जैसे आध्यात्मिक व औषधीय महत्व के पौधों का रोपण किया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

 सरस्वती शिशु मंदिर के आवासी प्रकल्प भारत माता परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डमरूधर देवांगन, गौरीशंकर राठौर, सुजल अग्रवाल आदि स्वयं सेवकों के साथ सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य बलदाऊ साहू, प्राचार्य चूड़ामणि साहू, धनंजय नामदेव, ललित साहू सहित लोगों की गरिमा मय उपस्थिति रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU