छठ पर्व पर रूट प्लान तैयार.. मालवाहक वाहनों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध.. कड़ी सुरक्षा 400 से अधिक पुलिस बल तैनात

26 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक
27 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से 28 अक्टूबर सुबह 10 बजे तक
मालवाहक वाहनों का शहर एवं रिंग रोड में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

मुख्य यातायात परिवर्तन

  • 27 अक्टूबर शाम 4 बजे के बाद दरिमा की ओर से घुनघुट्टा नदी पुल से वाहनों का प्रवेश पूर्णतः बंद रहेगा।
  • घुनघुट्टा व शंकरघाट की ओर जाने वाले वाहनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।
  • लुचकी, दरिमा, बनारस, प्रतापपुर, रामानुजगंज सहित मुख्य मार्गों पर डायवर्जन लागू रहेंगे।

भारी/मालवाहक वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित स्थान

  • दरिमा मोड़ – रायगढ़ रोड
  • बिलासपुर रोड (सांड़बार बैरियर एवं सिगीटाना पुलिया पूर्व)
  • अजिरमा बैरियर – मनेंद्रगढ़ रोड
  • FCI गोदाम – बनारस रोड
  • ककना मोड़ – रामानुजगंज रोड
  • RTO ऑफिस – प्रतापपुर रोड

पार्किंग व्यवस्था (दोपहिया व चारपहिया के लिए अलग-अलग)

  • संजय पार्क, सूटन ढाबा, मुक्तिधाम मोड़, खनिज बैरियर
  • सरगंवा रिसॉर्ट, मोंटफोर्ट स्कूल, शिव मंदिर के सामने
  • घुनघुट्टा छठ घाट के पास नदी किनारे निर्धारित पार्किंग क्षेत्र

सुरक्षा व्यवस्था

400 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी तैनात
हर घाट पर पर्याप्त बल और प्रशिक्षित गोताखोर उपलब्ध
सादी वर्दी में पुलिस टीम व पेट्रोलिंग यूनिट सक्रिय
भीड़ नियंत्रण व किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए चौकन्नी तैयारियां

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *