:रमेश गुप्ता:
भिलाई: सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर भिलाई नगर
थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुलेट बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, वायरल वीडियो में हरे रंग की बुलेट (वाहन क्रमांक CG-07 CQ-7820) का चालक तेज रफ्तार और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाते हुए नजर आ रहा था। चालक ने बाइक की पेट्रोल टंकी पर अपनी महिला साथी को सामने बैठाकर बेहद लापरवाह और असुरक्षित ढंग से वाहन चलाया। यह कृत्य न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन था बल्कि आम राहगीरों की जान को भी खतरे में डाल रहा था।

पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 433/25 दर्ज किया है। चालक के खिलाफ धारा 281 भारतीय न्याय संहिता एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 129, 194(D) के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।