:नवीन दुर्गम:
बीजापुर। थाना भैरमगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत हुई ज्वेलरी शॉप चोरी के मामले में पुलिस ने
त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है,
वहीं तीन विधि से संघर्षरत बालकों को अभिरक्षा में लिया गया है।
चोरी गई करीब ₹1.15 लाख की ज्वेलरी और अन्य सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है।
घटना कैसे हुई
प्रार्थी रावलमल सोनी निवासी गीदम ने थाना भैरमगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 8 सितंबर 2025 की रात उनकी भैरमगढ़ स्थित ज्वेलरी शॉप से अज्ञात चोरों ने सोना-चांदी के आभूषण, चांदी की मूर्ति और आर्टिफिशियल ज्वेलरी चोरी कर ली है।

पुलिस की कार्रवाई
शिकायत मिलते ही थाना भैरमगढ़ की टीम ने तेजी से जांच शुरू की और घटनास्थल व आसपास की जानकारी जुटाई। तफ्तीश के बाद एक आरोपी और तीन अपचारी बालकों को अभिरक्षा में लिया गया। उनकी निशानदेही पर चोरी का सामान जब्त किया गया।

बरामद सामग्री
- 16 जोड़ी चांदी की पायल
- 1 जोड़ी सोने के टॉप्स
- 1 नग चांदी का सिक्का
- 1 नग चांदी की मूर्ति
- आर्टिफिशियल हार व अन्य आभूषण
- घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी
बरामद सामान की कुल कीमत लगभग ₹1,15,000/- आंकी गई है।
आगे की कार्यवाही
10 सितंबर 2025 को आरोपी सोनू पूनेम पिता बुधराम को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। वहीं, तीनों विधि से संघर्षरत बालकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
घटना में संलिप्त अन्य दो अपचारी बालक अभी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस जारी रखे हुए है।