महापौर ने जताया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ,उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी के प्रति आभार
:विशाल ठाकुर:
धमतरी। हाईटेक बस स्टैंड, नालंदा परिसर, ऑडिटोरियम सहित अन्य
बड़े-बड़े विकास कार्यों की सौगात मिलने के बाद महापौर रामू रोहरा के सतत् प्रयास से
अब शहरी क्षेत्र की सडक़ों के मरम्मत का काम भी शुरू हो गया है। नवरात्र की अष्टमी तिथि पर
एक और सौगात मिली है। सिविल लाइन रोड के लिए 1.5 करोड़ एवम् रत्नाबांधा से मुजगहन
और सिहावा चौक से दानीटोला मार्ग की मरम्मत के लिए 60 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है।
जिसके लिए महापौर ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ,उप मुख्यमंत्री अरूण साव के प्रति आभार व्यक्त किया है।
माननीय अरुण साव ने सिविल लाइन रोड और डेढ़ करोड़ , सिहावा चौक से दानीटोला और रत्नाबांधा चौक से मुजगहन तक रोड की मरम्मत के लिए 60 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। कुछ दिनों पूर्व ही महापौर रामू रोहरा ने इन दोनों सडक़ों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रेषित किया था जिस पर माननीय अरूण साव ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब जल्द ही इन सडक़ों की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।

गौरतलब है कि महापौर की कुर्सी संभालने के बाद शहर विकास के लिए रामू रोहरा लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर योजनाएं तैयार करवा रहे हैं। जिसका नतीजा है कि 6 माह के कार्यकाल में ही हाईटेक बस स्टैंड, नालंदा परिसर, आडिटोरियम सहित कई बड़े कामों की शासन ने स्वीकृति प्रदान की है।
नगरीय निकाय क्षेत्रों की सडक़ों की मरम्मत के लिए महापौर और आयुक्त ने कुछ दिनों पूर्व ही 26 लाख रूपए की स्वीकृति दी थी जिसमें शहर के सभी 40 वार्डों की सडक़ों का मरम्मत किया जाएगा। अंबेडकर वार्ड में दो दिन पूर्व ही सडक़ों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है।
कुछ दिनों पूर्व ही कांग्रेसी पार्षदों ने धरना दिया था कि केवल भाजपाई पार्षदों के वार्डों में काम हो रहा है। लेकिन महापौर रामू रोहरा ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी वार्ड के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा। प्राथमिकता के आधार पर सभी 40 वार्डों में विकास के काम किए जाएंगे।
भाजपा पार्षदों ने सडक़ों की मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत होने पर महापौर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महापौर के नेतृत्व में शहर का चहुंमुखी विकास होगा और लोगों को मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध होगी।
सभापति कौशल्या देवांगन ,एम आई सी प्रभारी नरेंद्र रोहरा ,विजय मोटवानी, निलेश लुनिया, श्यामलाल नेताम,अखिलेश सोनकर,हिमानी साहू,विभा चंद्राकर ,पिंटू यादव एव
पार्षद अजय देशलहरे,हेमंत बंजारे,मेघराज ठाकुर,चन्द्रभागा साहू,अनीता अग्रवाल,संजय देवांगन,भारती साहू कोमल सर्वा , नम्रता पवार ,आशा लोधी ,
तल्लीनपुरी गोस्वामी ,गजेंद्र कवर ,ईश्वर सोनकर ,संतोष सोनकर ,सतीश पवार राकेश चंदवानी,कुलेश सोनी ,शैलेश रजक,ने महापौर रामू रोहरा को धन्यवाद दिया