भारत में ट्रंप के नाम की होगी सड़क.. इस राज्य के सीएम ने का फैसला…सड़क का नाम ‘डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू’ रखने की तैयारी

हैदराबाद में बन सकता है ‘डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू’ और ‘गूगल स्ट्रीट’

जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के साथ लगने वाली प्रमुख सड़क का नाम ‘डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू’ रखने का प्रस्ताव है। अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका के बाहर किसी मौजूदा राष्ट्रपति के नाम पर सड़क का नामकरण दुनिया में पहली बार होगा।

इसी के साथ तकनीकी क्षेत्र में निवेश और योगदान को देखते हुए हैदराबाद में एक सड़क का नाम ‘गूगल स्ट्रीट’ रखने पर भी विचार किया गया है। राज्य सरकार ‘माइक्रोसॉफ्ट रोड’ और ‘विप्रो जंक्शन’ जैसे नामों पर भी चर्चा कर रही है, ताकि शहर के टेक हब के रूप में वैश्विक महत्व को प्रदर्शित किया जा सके।

रतन टाटा के सम्मान में नई रोड का नामकरण

सरकार ने रविरयाला स्थित नेहरू आउटर रिंग रोड को प्रस्तावित फ्यूचर सिटी से जोड़ने वाली 100 मीटर ग्रीनफील्ड रेडियल रोड का नाम पद्म भूषण रतन टाटा के नाम पर रखने की घोषणा की है। इससे पहले रविरयाला इंटरचेंज को “टाटा इंटरचेंज” नाम दिया जा चुका है।

नामकरण का उद्देश्य—प्रतिष्ठा भी, प्रेरणा भी

सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि प्रभावशाली वैश्विक हस्तियों या बहुराष्ट्रीय कंपनियों के नाम पर शहर की सड़कों का नामकरण करने से दो फायदे होते हैं—

  1. यह उनके योगदान को सम्मान देता है
  2. यात्रियों और युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करता है

साथ ही इससे हैदराबाद की वैश्विक ब्रांडिंग भी मजबूत होती है।

बीजेपी का तंज — ‘पहले हैदराबाद का नाम बदलो’

तेलंगाना भाजपा ने सीएम के फैसले की आलोचना की है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता बंदी संजय कुमार ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार नाम बदलने को इतनी उत्सुक है तो पहले शहर का नाम ‘भाग्यनगर’ करने से शुरुआत करे।
उन्होंने एक्स पर लिखा—
“नाम बदलना ही है तो इतिहास और अर्थ वाले नामों से शुरुआत करें।”

इसी बीच, सीएम रेवंत रेड्डी ने भी कहा—
“जो भी ट्रेंड करता है, उसके नाम पर जगहों का नाम बदल रहे हैं.”
उनके इस बयान ने राजनीतिक बहस को और तेज कर दिया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *