मध्य प्रदेश के झाबुआ में बीते रात भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई. हादसा मंगलवार देर रात थांदला-झाबुआ मार्ग पर हुआ.
कार सवार सभी लोग झाबुआ के भावपुरा गांव में एक शादी समारोह वापस लौट रहे थे। तभी सजेली रेलवे फाटक, निर्माणाधीन पुल के पास उनकी कार को एक ट्राले ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्राला कार के उपर पलट गया, जिससे कार बुरी तरह दब गई। इससे कार में सवार 11 में से 9 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया
देर रात तीन से चार बजे के बीच हुए हादसे की सूचना पर थांदला और मेघनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाया। घायलों को सिविल अस्पताल थांदला पहुंचाया गया। पुलिस ने ट्राला को जब्त कर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है।