road accident in Balodabazar: सडक़ हादसे में मां-बेटे गंभीर रूप से घायल

सडक़ हादसे में मां-बेटे गंभीर रूप से घायल

तीजा पर मायके छोडऩे जा रहा था, मवेशी से टकराई बाइक

बलौदाबाजार। जिले में तीजा के लिए अपनी मां को मायके छोडऩे जा रहा युवक सडक़ हादसे का शिकार हो गया। मां रामकुमारी कश्यप (45), बेटा शिवशंकर कश्यप (22) गंभीर रूप से घायल हो गया। रायपुर से छेछर जाते समय लवन-खरतोरा मार्ग पर रोहांसी के पास अचानक एक जानवर बाइक से टकरा गया।

सडक़ हादसे में दोनों बुरी तरह घायल हो गए। इस बीच, मौके से गुजर रहे समाजसेवी रामअवतार तेली ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बिना किसी देरी के अपनी गाड़ी रोकी और दोनों को पलारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बलौदाबाजार जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
https://aajkijandhara.com/robbery-from-gunpoint/

आधे घंटे बाद भी नहीं आई एंबुलेंस
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कई बार 108 एम्बुलेंस सेवा को कॉल किया, लेकिन किसी भी तरह की सहायता नहीं मिल सकी। इस वजह से घायल मां-बेटे को सडक़ पर आधे घंटे से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा।

Related News

प्रशासन से कार्रवाई की मांग
108 एम्बुलेंस सेवा की लापरवाही से लोगों में नाराजगी है और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। मां की हालत ज्यादा गंभीर है। उनके कान से लगातार खून बह रहा है। फिलहाल, दोनों घायल मां-बेटे का इलाज किया जा रहा है।

Related News