National sports competition-राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में किरंदुल की रितिका वेट्टी ने जीता स्वर्ण पदक

दिवाकर प्रियांशु ने जीता सिल्वर मेडल

बचेली, (दुर्जन सिंह)
डी ए वी राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2014 का भव्य उद्घाटन ध्यानचंद स्टेडियम नई दिल्ली में संपन्न हुआ इस आयोजन में 22  राज्यों के 20000 से अधिक एथलेटिक्स एवं कोच ने भाग लिया डीएवी के छात्र-छात्राओं ने दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 6 आयोजन स्थलों में 30 रोमांचक खेलकूद प्रतियोगिता में तीन दिन तक प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल की पांचवी की छात्रा रितिका वेट्टी ने 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में 14 वर्ष की आयु बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर संपूर्ण दंतेवाड़ा को गौरवान्वित किया छात्र। ने इस दौड़ को महज 32.03 सेकंड में पूर्ण कर यह खिताब हासिल किया इसके अलावा चार गुना 100 मीटर रिले रेस में डीएवी किरंदुल की छात्रा सोनाक्षी ,दामिनी, लक्ष्मी, रितिका और लक्षित। चौथे स्थान पर रही, अंडर-19 चेस प्रतियोगिता में जानवी और कृतिक। राव ने भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इसी तरह बालक वर्ग में अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया विद्यालय के छात्र दिवाकर बैरागी एवं प्रियांशु निषाद इस टीम के हिस्सा थे जिन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रतियोगिता के दौरान दिया । चेस प्रतियोगिता 14 वर्ष आयु बालक वर्ग में अंडर चार में रहे । अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता में दीक्षांत साहू, युसूफ दान ,योगेश त।मों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा इसी तरह अंडर-19 बैडमिंटन प्रतियोगिता में त्रिशांत त।रम का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा बच्चों के साथ इस टीम में विद्यालय की खेलकूद शिक्षक  मनोज सिंह शिक्षिका  तृप्ति श्रीवास्तव ,शिक्षक चंद्रशेखर वर्मा, शिक्षिका अर्चना बघेल टीम के साथ थे। विद्यालय के प्राचार्य  पी एल वर्मा एवं शिक्षकों ने छात्रों के इस सफलता पर छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Related News

Related News