Risk of Heart Attack : ठंड बढ़ने से हृदयाघात का खतरा : बे मौसम बारिश ने बढा़ई ठंडकता ,  लोगों की बढ़ी परेशानी

Risk of Heart Attack :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

Risk of Heart Attack : बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाने के लिए अलाव का सहारा लें

 

 

Risk of Heart Attack : कसडोल !  आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु में आए चक्रवात मिचौंग का प्रभाव अब छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है ! बीते दिवस से आसमान में बादल छाए हुए हैं और हल्की-हल्की बारिश भी हो रही है ! मौसम का मिजाज बदलने की वजह से तापमान पहले से कम हो गया है !

Risk of Heart Attack : कसडोल में अधिकतम तापमान 20 डिग्री है ! मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा ! मौसम बदलने से , और बारिश होने की संभावना बतलाई जा रही है ! बुधवार को सुबह से ही हल्की बारिश होने की वजह से दिनभर ठंडकता बनी रही ! बे मौसम बारिश ने लोगों की दिनचर्या को काफी प्रभावित किया है और किसानों की चिंता बढ़ गई है ! बारिश की वजह से लोगों का आपस में संपर्क व आना-जाना भी कम हो गया है ! केवल जरूरी कामकाजी लोग ही घर से बाहर निकलते देखे गए !

वहीं दूसरी ओर , मौसम में परिवर्तन होने की वजह से लोंगों में ब्रेन स्ट्रोक और हृदयाघात का खतरा भी काफी बढ़ गया है ! डॉक्टरों की मानें तो मौसम में परिवर्तन होने के बाद से , घर से यदि आप कहीं जा रहे हैं तो गरम कपड़ा पहन कर ही निकले !

 

Risk of Heart Attack : ठंड बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई काफी अधिक

 

 

Risk of Heart Attack : मौसम में परिवर्तन होने की वजह से दमा , अस्थमा वाले मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है ! उन्हें बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए!

Maoist arrested भांसी क्षेत्र में आगजनी करने की घटना में शामिल 02  बालक समेत 09 माओवादी गिरफ्तार 

इन मरीजों को सांस लेने में तकलीफ और परेशानी हो सकती है ! सर्दी- खांसी , जुकाम होने की संभावना बढ़ जाएगी ! इससे बचने के लिए लोगों को , गर्म कपड़ा पहनना चाहिए ! घर में व्यवस्था होने पर अलाव का सहारा लें ! अदरक की चाय पिए!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU