Maoist arrested भांसी क्षेत्र में आगजनी करने की घटना में शामिल 02  बालक समेत 09 माओवादी गिरफ्तार 

Maoist arrested

Maoist arrested भांसी क्षेत्र में आगजनी करने की घटना में शामिल 02  बालक समेत 09 माओवादी गिरफ्तार 

 

Maoist arrested दंतेवाड़ा !  पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर सुन्दरराज पी0 उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप दन्तेवाड़ा रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षक  सीआरपीएफ विकास कठेरिया के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक गौरव राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दिनांक 05.12.2023 को डीआरजी, बस्तर फाइटर्स दन्तेवाड़ा, सीआरपीएफ 111 बटालियन एफ कंपनी फरसपाल एवं थाना फरसपाल का संयुक्त बल थाना फरसपाल से लगे जिला दंतेवाड़ा व जिला बीजापुर के सरहदी क्षेत्र मुण्डेर, चिडरापाल में भैरमगढ़ एरिया कमेटी/कामालूर एलओएस कमाण्डर सोनू ओयाम के साथ लगभग 20-25 माओवादियों के उपस्थिति की आसूचना पर ग्राम मासोड़ी, चिडरापाल एवं मुण्डेर के जंगल/पहाड़ी की ओर नक्सल ग़श्त, सर्चिंग हेतु रवाना किया गया था, कि नक्सल ग़श्त सर्चिग के दौरान ग्राम चिडरापाल व मुण्डेर के जंगल/पहाड़ी में पुलिस पार्टी को देखकर 09 संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगे। जिन्हें पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः

Maoist arrested 1.दशरु ओयाम पिता स्व0 सुकलू ओयाम उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य।

2.संतोष उर्फ पाकलू मण्डावी पिता स्व0 लक्खू मण्डावी उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी चिडरापाल कड़तीपारा थाना बांगापाल जिला बीजापुर चिडरापाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य।

Maoist arrested 3.गोपी कुंजाम पिता स्व0 आयतु कुंजाम उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी चिडरापाल कड़तीपारा थाना बांगापाल जिला बीजापुर चिडरापाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य।

4.छोटू ओयाम पिता स्व0 सुक्कू ओयाम उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल पदमपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य।

5.राकेश कड़ियाम पिता मनकू कड़ियाम उम्र लगभग 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोंडापाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर कोण्डापाल पंचायत सीएनएम सदस्य।

6.लालू कड़ती पिता स्व0 बुगूर कड़ती उम्र लगभग 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी चेरली पिटोड़ीपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर चेरली पंचायत सीएनएम सदस्य।

7.मनीराम ओयाम पिता सोमडू ओयाम उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य तथा अन्य 02 विधि से संघर्षरत् बालक (सीएनएम सदस्य) के पद पर कार्य करना एवं दिनांक 26.11.2023 को भांसी निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आगजनी करने की घटना में शामिल होना बताये।

Bhatapara Market राहत की सांस लेती नजर आ रहीं हैं पोहा मिलें, बस नई सरकार से राहत का इंतजार

उपरोक्त माओवादियों के विरूद्व थाना भांसी के अप0क्र0- 21/23 धारा- 147, 148, 149, 435 भादवि0, 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध होने से विधिवत गिरफ्तार कर 07 को न्यायिक रिमाण्ड पर तथा 02 विधि से संघर्षरत् बालक को बाल सम्प्रेषण गृह भेजा गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU