दुर्जन सिंह
Weightlifting Championship : बचेली के अन्य 12 खिलाड़ियो का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन
Weightlifting Championship : बचेली- भिलाई में आयोजित हुए 22वी सब जूनियर, जूनियर, सीनियर बालक, बालिका पुरूष व महिला छत्तीसगढ़ राज्य स्तर वेटलिफिटंग चैम्पियनशीप में बचेली के खिलाड़ी रिषिका व दीपाली ने गोल्ड मेडल जीता। कोच नंदकिशोर साहू के नेतृत्व में बचेली के 12 खिलाड़ियो ने लिया भाग लिया था। जिसमे रिषिका कश्यप 76 किग्रा कैटगरी में सब जूनियर वर्ग में 103 किग्रा वजन उठ़ाकर गोल्ड अपने नाम किया। वही दीपाली ने सीनियर 81 किग्रा वर्ग में गोल्ड जीता। इसके साथ ही प्रतियेागिता में शोभा बघेल, निशिकंात साहु, गौतम झाड़ी, रूद्राक्ष पाल, अक्षत साहु, आदित्य सिंग, तपस्या शर्मा, रिया दास और सृष्टि चटर्जी ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया।
विजेता खिलाड़ियो को छग. वेटलिफिटंग फेडरेशन के अध्यक्ष व दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल के द्वारा मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। गौतरलब है यह प्रतियेागिता 24 से 26 अगस्त तक भिलाई के महाराष्ट् मंडल सेक्टर 4 में आयेाजित हुआ था जिसमे प्रदेश के 300 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया था।
Weightlifting Championship : बचेली के खिलाड़ियो का यह प्रदर्शन नगर, जिला व एनएमडीसी परियोजना के लिए गौरव की बात है। इस प्रदर्शन पर एनएमडीसी के मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु, पालिका अध्यक्ष पूजा साव, इंटक यूनियन के आशीष यादव, देवाशीष पाॅल, एसकेएमएस के टीजेशंकर राव, जागेश्वर प्रसाद, बचेली वेटलिफिटंग अध्यक्ष अमृत लाल यदु, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र साहु, जीतेन्द्र राय, आरएल मिश्रा, आनंद पाडे, दिनेश साहु, कमलेश साहु, व फेडरेशन के अन्य द्वारा इस प्रदर्शन पर बधाई देते उज्जवल भविष्य की कामना की।