Retired सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं प्रमोटेड शिक्षकों को दी गई संकुल से विदाई

Retired

Retired सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं प्रमोटेड शिक्षकों को दी गई संकुल से विदाई

Retired भानुप्रतापपुर। संकुल केंद्र सेलेगाँव में 40 वर्षों की शिक्षकीय सेवा से निवृत शिक्षक अरूण बघेल हाईस्कूल भैसाकन्हार एवं साधुराम सलाम पूर्व माध्यमिक शाला पंडीपारा को श्रीफल, शॉल एवं कलम भेंटकर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।

Retired साथ ही साथ संकुल केंद्र सेलेगांव से प्रमोशन प्राप्त कर अन्य संकुल गये शिक्षक अशोक जैन, शत्रुघ्न पोया, ईश्वर साहू, श्रीमती नीता साहू एवं श्रीमती केंवरा ठाकुर को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते संकुल प्राचार्य जी आर नायक, संकुल समन्वयक द्वारिका निषाद एवं प्राचार्य हाईस्कूल भैसाकन्हार श्रीमति सरिता उइके एवं समस्त शिक्षकों के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।

Retired सर्वप्रथम सभी शिक्षकों के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के छाया चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। व्याख्याता सुमन ठाकुर एवं प्रमिला कोरेटी के द्वारा सुमधुर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।

Retired अपने संबोधन में मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान अरुण बघेल ने कहा कि मुझे शिक्षकीय सेवा करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। मैं अपने आपको बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मैं बच्चो के भविष्य को गढ़ने में सहभागी बना।


Retired इस अवसर पर अंकालु राम, अंकालू राम खड़हे, द्वारु राम ध्रुव, नारायण बघेल, संतराम पटेल,टंकेश्वरी साहू, नारायण सिंह भुआर्य, इंदु बघेल, गुरुशरण साहू, अशोक तेता, तिलक राम उइके, बरसनराम साहू, महेश कुमार साहू, रैनसिंह दर्रो, पुकेश्वर साहू, खेमराज गंगासागर, पीयूषा बंजारे, दिलीप साहू, सरोज नुरूटी, तीरथदास, जागृति ध्रुव, लीना दुग्गा, यामिनी साहू,

विजेंद्र बंजारे, रामलाल उइके, निरंजन ठाकुर, कुसुमलता सिन्हा, मीना साहू, मनोज जुर्री, समीक्षा गौतम, सुलोचना पटेल, केजू ठाकुर, सुषमा यादव, कविता उइके, अलेख जैन, दीप्ति पवार, अनेश ठाकुर, मनीषा नेताम, रमेश यादव, कु हीना नाविक, धनेश्वरी तारम, प्रतिमा मेश्राम, अनिल ठाकुर, प्रेमसिंह भेड़िया, चंद्रहास भास्कर, सोमबाई यादव ,ज्योति पोया आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता के एल कटेंद्र द्वारा किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU