:राजकुमार मल:
भाटापारा – सिक्ख पंथ के नवें गुरु श्री गुरुतेगबहादुर जी के 350 साल शहीदी को नमन करते हुए गत 3 अक्टूबर 2025 शुक्रवार को स्टेशन रोड गुरुद्वारा रायपुर से शहीदी यात्रा उनके हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए दी गई शहादत को स्मरण करते हुए निकाली गई. जो 11 अक्टूबर को 6 बजे शाम पुष्प वर्षा कर शहीदी यात्रा का स्वागत किया गया. तत्पश्चात समाज की महिलाएं बच्चों , युवा एवं समाज प्रमुखों द्वारा बाइक जयकारा रैली के साथ तहसील ऑफिस चौक से नवनिर्माणधीन गुरुद्वारा लिंक रोड पर पंज प्यारों की अगुवाई में निर्माण कार्य प्रगति की कामना के साथ अरदास की गई .
शहीदी यात्रा बाइक जयकारा रैली के साथ पालकी साहिब में विराजमान श्री गुरुग्रंथ साहिब के सामने माथा टेका , जयकारों के साथ शहीदी यात्रा अग्रसेन भवन से महारानी चौक से फव्वारा चौक पहुँची जहां पर नगरपालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा जी ने अनेक कार्यकर्ताओं के साथ पंज प्यारों को पुष्पहार से स्वागत किया साथ ही पालकी साहिब में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी को माथा टेककर नगरवासियों के लिए मंगलकामना की.

यहाँ से शहीदी यात्रा स्थानीय पंज प्यारों की अगुवाई में नगर कीरतन के रूप में आगे बढ़ा जिसमें जल वर्षा के साथ साथ सड़क पर झाड़ू सेवा और पुष्प बिछाकर पंज प्यारों के साथ पालकी साहब गाड़ी में गुरुग्रंथ साहिब जी और उनके बाद स्त्री सतसंग समूह द्वारा कीरतन करते हुए आगे बढ़ रहे थे भाटापारा विधानसभा के युवा विधायक इंद्र कुमार साव एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया , मुस्लिम समुदाय द्वारा जय हिंद होटल के पास शीतल पेय की व्यवस्था रखी गई थी साथ ही पंजाब में बाढ़ त्रासदी झेल रहे परिवारों के सहयोग हेतु मुस्लिम समाज द्वारा एकलाख सात सौ छियासी रुपये की सहयोग राशि भी दी गई.
जिसमें प्रमुख रूप से जमील खांन , सलीम खान , हाजी इकबाल एवं समाज प्रमुख उपस्थित थे ,सिंधी समाज मुखी द्वारा स्वागत किया गया , अनेक सामाजिक एवं गैर सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष त्रिलोक सलूजा एवं कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा सभी को आभार स्वरूप साल देकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
नगरकीर्तन हटरीबज़ार स्थिति पंजाबी गुरुद्वारा में सम्पन्न हुआ , गुरुग्रंथ साहिब जी के सुखासन पश्चात रायपुर से शहीदी यात्रा के साथ विशेष अतिथियों का सरोपा भेंटकर आभार कियाट गया , श्री गुरुद्वारा साहिब में संगत के लिए लँगर की व्यवस्था की गई थी.
इस आयोजन में समाज के सभी वर्ग का अटूट सहयोग मिला जिसमें बड़े बुजुर्गों के साथ युवा टीम और महिलाओं का सहयोग एवं सहभागिता उल्लेखनीय रही जिसके लिए समाज अध्यक्ष सरदार त्रिलोक सिंह सलूजा एवँ कार्यकारी अध्यक्ष श्री अरुण छाबड़ा बंटी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।