Farewell एसडीएम जितेंद्र के स्थानांतरण पर दी गई विदाई, यादव की हुई प्रशंसा

Farewell

Farewell पुष्पगुच्छ देकर सम्मान

respect
respect पुष्पगुच्छ देकर सम्मान

Farewell भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर में एसडीएम जितेंद्र यादव आईएएस को भावभीनी विदाई दी गई। नगर में जगह -जगह विदाई समारोह आयोजित हुआ। Farewell समारोह में पुष्पमला एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया एवं सभी ने अपने अपने भाव व्यक्त किए। इस अवसर पर सभी ने  यादव की प्रशंसा की।

Farewell बता दें कि पदास्थापना के दौरान बहुत कम अधिकारी अपनी छाप छोड़ जाते है। बहुत ही कम समय में श्री यादव जी ने अपनी छाप यहां छोड़ी है। उनकी अलग पहचान रही है। वे लोगों की मदत तथा शिक्षा,स्वास्थ्य एवं विकास के बारे में सोचते है और काम करते हैं। अपनी बेहतर सोच और व्यवहार की वजह से वे बिना किसी को परेशान किये आसानी से कार्य करा लेते हैं।

also read : farewell धरमजयगढ़ में डी एल एड प्रशिक्षार्थियों के विदाई समारोह का आयोजन

Farewell यादव के प्रशासक काल में नगर में कई विकास कार्य हुए तथा कुछ प्रगति पर है उनका कार्यकाल सफलतम कार्यकाल कहा जा सकता है। कोरोना जैसी महामारी उनकी कार्यशैली प्रशंसनीय रही जो भुलाई नहीं जा सकती।  यादव का स्थानांतरण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जशपुर के रूप में हुई है। 2 जुलाई को सामुदायिक भवन में विदाई समारोह में आयोजित की गई और एसडीएम को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

Farewell इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि यहां रचनात्मक कार्यों के लिए पूरा अवसर उन्हें मिला। यहां के लोगों के अच्छे व्यवहार के कारण वे निश्चिंत होते थे कि किसी भी कार्य में कोई रुकावट नहीं आएगी।

उन्होंने कहा कि प्रथम नियुक्ति यहां हुई किसी से परिचित नहीं था परंतु यहां रहकर लोगों के मेल मिलाप को मैं कभी नहीं भुला पाऊंगा। मैंने प्रशासक के रूप में कम परिवार के रूप में ज्यादा जनता की सेवा करने का प्रयास किया। जाने अनजाने में किसी भी प्रकार की मेरे द्वारा किसी को कोई कष्ट पहुंचा तो उसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं और मैं जीवन काल में भानुप्रतापपुर के लोगों को कभी नहीं भुला पाऊंगा। मैं जहां भी रहूंगा आपकी मदद के लिए के लिए हमेशा दरवाजे खुले हुए हैं। उन्होंने यहां के लोगों को भरोसा दिलाया कि करप्शन में उनका नाम कभी नही आएगा।

फेयरवेल के लिए धन्यवाद

ऐसा समय जिंदगी में एक बार ज़रूर आता है जब हमें अपने सहयोगियों को अलविदा कहना पड़ता है इसके लिए
भानुप्रतापपुर में फेयरवेल कार्यक्रम की परंपरा दरसल नगर के वरिष्ठ नागरिक श्री राज कुमार दुबे ने की है जो भानुप्रतापपुर में बीते कई वर्षों से चली आ रही है। इस परंपरा को  राजकुमार दुबे द्वारा लगातार गति दिया जा रहा है इसके लिए भानुप्रतापपुर के वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिकों ने  दुबे  को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर बिरेश ठाकुर बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी, नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर,जनकन्दन कश्यप, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ठाकुर,एसडीओपी प्रसांत पैकरा,पंकज वाधवानी,अनीता रावते,गौरव चोपड़ा, दीपेश चोपड़ा,वरिष्ठ पत्रकार राज कुमार दुबे, बीएमओ डॉक्टर अखिलेश ध्रुव,राजकुमार ठाकुर, राजेश तिवारी, अनंत गोपाल कोठारी,चंद्र मौली मिश्र, नरोत्तम चौहान,हेम प्रकाश शिवहरे,कमलेश गावड़े, चेतन मरकाम, कृष्ण टेकाम,नरेंद्र कुलदीप,संजय मेहता,डॉक्टर नवीन पांडे,डॉक्टर प्रीति,संकेत नशीने स्टेट बैंक के प्रबंधक रविन्द्र कुमार, दुर्गकोंदल से भूपेंद्र वर्मा,रितेश संचेती,जितेंद्र बेंजामिन,स्याम शुक्ला,डाकवर मिश्रा,अनूप दास सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

https://jandhara24.com/news/104677/traffic-department-is-setting-up-camp-to-check-school-buses-this-action-will-be-taken-on-careless-schools/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU