farewell धरमजयगढ़ में डी एल एड प्रशिक्षार्थियों के विदाई समारोह का आयोजन

farewell

अनिता गर्ग

farewell मिस्टर फेयरवेल राकेश चौहान का सम्मान

farewell धरमजयगढ़/जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान धरमजयगढ़ में farewell डी एल एड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षार्थियों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

farewell कार्यक्रम का आरंभ प्रचार्य अनिल पैकरा व अन्य व्याख्याता अर्चना एक्का , लखनलाल झरिया,अनिल ग्वेल, आरिफ शिद्दकी, संतोष पटेल ,भूषण प्रधान, विजय गुप्ता,सपन्न मंडल, को तिलक लगाकर व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मंच संचालन प्रथम वर्ष के छात्र केशव डनसेना व रविशंकर रत्नाकर ने किया इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रथम वर्ष के प्रत्येक विद्यार्थी का अहम योगदान रहा ।

also read : 2022 Government ने लोगों की जेब में सीधे पैसा डालने का काम किया –भूपेश

farewell विदाई कार्यक्रम के दौरान बहुत सी गतिविधियों का आयोजन किया गया था जिसमे किसी को किसी की एक्टिंग करनी पड़ी तो किसी को पुष्पा गाने मे एक्टिंग करके नाचना पड़ा तो किसी को अपने यहां के अनुभव के बारे मे बताने को कहा गया इसके साथ ही कुर्सी दौड़ और चम्मच दौड़ का भी आयोजन किया गया .

farewell इस दौरान सबके लिए स्वल्पाहर की व्यवस्था भी की गयी थी तत्पशात अंत मे सभी को गिफ्ट देकर प्रथम वर्ष के प्रशिक्षार्थियों ने अपने सीनियरों के प्रति सम्मान व्यक्त किया इसके बाद अंत मे आज के विदाई कार्यक्रम के बियूटी क्वीन ऑफ फेयरवेल मे रीतू प्रधान, संध्या सारथी ,मिस फेयरवेल राखी विश्वाश को अर्चना एक्का द्वारा बैच लगाकर सम्मानित किया साथ ही हैंडसम बॉय ऑफ फेयरवेल में रोहन ठाकुर और ज़ैद रिजीवी, और मिस्टर फेयरवेल राकेश चौहान को प्रचार्य अनिल पैकरा के द्वारा बैच लगाकर सम्मान दिया गया मे प्रचार्य के द्वारा सबको उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया गया और अंत मे सभी ने साथ मे ग्रुप फोटो लिया ताकि इस याद भरे सुनहरे पल को वो कैमरे मे कैद कर सके !

also read :https://jandhara24.com/news/104677/traffic-department-is-setting-up-camp-to-check-school-buses-this-action-will-be-taken-on-careless-schools/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU