Reservation issues आरक्षण के मुददे पर आदिवासियों का जंगी प्रदर्शन

Reservation issues

Reservation issues आदिवासियों ने कुरूद व धमतरी में किया नेशनल हाईवे को जाम

Reservation issues धमतरीः अनुसूचित जनजाति वर्ग के आरक्षण में 12 फीसदी की कटौती को लेकर सर्व भारी नाराजगी दिखाई दी। मंगलवार को इस मुददे पर जिलेभर में जंगी प्रदर्शन किया गया। वही हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ आक्रोश जताया और राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भी हल्ला बोला। माननीय उच्च न्यायालय ने 19 सितंबर 2022 को अहम फैसला सुनाते हुए आदिवासियों के 32 प्रतिशत आरक्षण को घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया है।

नगरी में महाबंद का दिखा व्यापक असर

Great hiking संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव के नेतृत्व में विशाल पदयात्रा का आयोजन

Reservation issues आरक्षण में कटौती को लेकर छ.ग.सर्व आदिवासी समाज के आह्वान पर धमतरी जिले के चारों विकासखण्डों में मंगलवार को धरना प्रदर्शन, आक्रोश रैली एवं चक्काजाम किया गया। वही स्थानीय प्रशासन को महामहिम राज्यपाल,मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव छग शासन के नाम ज्ञापन देकर विधानसभा में अध्यादेश लाकर आदिवासियों के आरक्षण को यथावत रखने की मांग रखी गई। जिले के सभी विकासखण्डों मे आंदोलन को समर्थन देने के लिए छ.ग.सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय पदाधिकारी एवं अजजा शासकीय सेवक संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

समाज ने 32 प्रतिशत आरक्षण में कटौती करने को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। आदिवासी नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविन्द नेताम,बीएस रावटे, अकबर राम कोर्राम,यू.आर.गंगराले,विनोद नागवंशी,जीवराखन लाल मरई ने कहा कि कोर्ट के आदेश से आदिवासी समाज को सामजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक रूप से अपूर्णीय क्षति पहुंचेगा। उन्होंने आग्रह करते हुए यह कहा है कि जिस तरह अनुसूचित जनजाति वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए तमिलनाडु राज्य आरक्षण ने तय किया है। ठीक उसी तर्ज पर अनुसूचित जनजाति वर्ग को 32 प्रतिशत आरक्षण के लिए अध्यादेश लाकर बिल पास करना चाहिए।

Reservation issues धमतरी में सर्व आदिवासी समाज छ.ग के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष बी.एस.रावटे जी, प्रांतीय उपाध्यक्ष यू.आर.गंगराले,प्रांतीय महासचिव आर.एन. साय,शिवचरण नेताम,महेश रावटे,जयपाल ठाकुर,कमलनारायण ध्रुव,तिजेन्द्र कुंजाम,खिलेश नेताम,अनिता ठाकुर,चन्द्रकिरण नेताम की अगुवाई में बिलाईमाता स्थित गोंड़वाना भवन से रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी शामिल हुए। रैली रामबाग,सदरबाजार,घड़ी चौक होते हुए अंबेडकर चौक पहुंची,जहां आदिवासियों ने चक्काजाम किया। बाद इसके बाद अपने मांगो को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

इसी तरह कुरुद में छ.ग.गोंडवाना गोंड महासभा के अध्यक्ष अकबर राम कोर्राम, नागरची समाज के प्रांताध्यक्ष रुपेंद्र नागरची,कमलेश कुमार ध्रुव,चन्द्रहास नागे,कांशीराम कंवर,ठाकुरराम नेताम,संतोष कुमार सोरी के नेतृत्व में पुराना कृषि उपज मंडी से रैली निकालकर सांधा चौक में नेशनल हाईवे को चक्काजाम किया।

 

Reservation issues वही नगरी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविन्द नेताम, वीर मेला मडई आयोजन समिति राजाराव पठार के अध्यक्ष मानक दरपट्टी,रामप्रसाद मरकाम,मनोज कुमार साक्षी,उमेश देव,प्रमोद कुंजाम जी,संत कुमार नेताम,शशि ध्रुव,बिंदा नेताम,बुधन्तीन नेताम के अगुवानी में महाबंद कराया गया। वही रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। नगरी में सुबह 4 बजे से समाज के लोगों ने घूम घूमकर प्रतिष्ठानों को बन्द कराया। इस महाबंद का असर नगरी में व्यापक दिखाई दिया। शहर के एक भी दुकानें नही खुली।

https://jandhara24.com/news/118643/129-killed-more-than-180-injured-in-a-stampede-in-a-football-match-in-indonesia/

वही मगरलोड में भी सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय सचिव विनोद नागवंशी,प्रांतीय सचिव जयपाल ठाकुर,सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई,विश्राम सिंह दाऊ,जगन्नाथ मण्डावी,माधव ठाकुर,मदन नागरची के नेतृत्व में गोंड़वाना भवन से रैैली निकालकर जय स्तंभ चौक में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU