Reservation : आरक्षण पर रार जारी, सवालों के जवाब से राजभवन संतुष्ट नही

Reservation :

Reservation : आरक्षण पर रार जारी, सवालों के जवाब से राजभवन संतुष्ट नही

Reservation रायपुर . आरक्षण पर रार जारी है | राज्य सरकार भाजपा पर आरोप लगा रही है तो भाजपा भूपेश सरकार पर आरक्षण नहीं देने की मंशा बता रही है | इस बीच राजभवन से फिर सवाल पूछा गया है | आरक्षण पर सरकार के द्वारा भेजे गए सवालों के जवाब से राजभवन संतुष्ट नही है । ऐसे में आरक्षण पर जल्द समाधान होना मुश्किल है ।

Reservation जिस पर सीएम का कहना है कि उत्तर देने के बाद फिर सवाल आया है | संविधान की व्यवस्था , जिसके माध्यम से राजभवन से सवाल पूछे जाते है, अनुच्छेद 167 के तहत जवाब दिया गया है,मामला केवल कैबिनेट तक रहता तो यह नियम लागू होता लेकिन यह विधानसभा में प्रस्तुत हो चुका है और बिल पारित हो चुका है | अब या तो राज्यपाल विधान सभा को बिल लौटाए, या राष्ट्रपति भेजे या आपने पास हमेशा के लिए रखे | हमसे जो सवाल पूछ रहे बिल प्रस्तुत होने से पहले पूछा जाता तो इसका औचित्य होता, अब औचित्य नहीं |

एकात्म परिसर से ही दस प्रश्न आए है, उनका उद्देश्य आरक्षण लागू करना नही हैजो सवाल आए थे उनका उत्तर हमने दे दिया है, पर वैधानिक स्थिति यह नही है पर यह हठधर्मिता है, उत्तर देने के बाद फिर सवाल आयाजो राजभवन की चीजे है उसे जारी किया जा रहा है |

Reservation अनुच्छेद 167, 163, 200 को देखे और पढ़ेजनता के हितों को ध्यान में रखते हुए हस्ताक्षर करे, हठधर्मिता ठीक नही है, मैं आग्रह करता हु, एक बार सवाल आपने कर लिया हमने जवाब दे दिया, पर अब जो हो रहा यह सही नहीं है ,भाजपा खुद नही चाहती क्या की आरक्षण आए । राज्यपाल के स्टैंड पर कहा जबरदस्ती शांत प्रदेश को प्रदर्शन की ओर लेकर जा रही है |

मख्यमंत्री का बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवारभाजपा विरोध में क्यों अड़ गई है | बृजमोहन अग्रवाल ने आखिरकार राज्यपाल को हस्ताक्षर करने के लिए क्यों नही कुछ कहा ताकि कई भर्ती प्रक्रिया जो रुकी हुई है वो पुनः शुरू हो पाए | पूर्व मंत्री ने कल राज्य की भूपेश सरकार प्रदेश की युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है |

Reservation उनका कहना है यह सरकार कैरियर किलर है | सरकार ने नौजवानों का रोजगार छीना है जो सबसे बड़ा पाप है | यह सब कहना है प्रदेश के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का | आज राजधानी रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भूपेश सरकार पर जमकर बरसे | उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश आरक्षण की आग में जल रहा है जिसके लिए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल दोषी है | सरकार केवल आरक्षण देने का ढोंग रच रही है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU