Reservation आरक्षण छीनने के बाद अब युवाओं से रोजगार छीन रही भूपेश सरकार : महेश गागड़ा

Reservation

Reservation हक छीनने वाली सरकार को जनता सबक सिखाएगी  

Reservation भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के दौरान ग्राम चेमल जाना हुआ। जहां स्थानीय युवकों भेंट हुई। युवकों का कहना है कि पुष्प स्टील एंड माइनिंग कंपनी के द्वारा आसपास के 5 गांव के युवाओं को साथ ही स्थानीय छत्तीसगढ़ के रहने वाले युवाओं को कार्य से निकाल दिया गया है।

Reservation  इसके साथ ही इन स्थानीय युवाओं के स्थान पर बिहार, मध्यप्रदेश व अन्य प्रदेश से कर्मचारी ला कर उनसे काम लिया जा रहा है। कर्मचारियों से बातचीत के दौरान यह भी पता चला कि कर्मचारियों में किसी को 2 माह तो किसी को 1 माह से वेतन प्राप्त नही हुआ है। मज़े की बात यह है कि 50 से अधिक कर्मचारियों को काम से निकाल दिया गया है और प्रबंधन को इस संबंध में कोई जानकारी नही है।

Reservation  प्रबंधन से बातचीत करने का प्रयास किया गया। प्रबंधन से आये व्यक्ति ने गोल मोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ने का प्रयास किया है। इससे साबित होता है कि प्रबंधन के ऊपर सरकार का कोई नियंत्रण नही है। स्थानीय युवाओं से रोजगार छीना जा रहा है। इसके बावजूद सरकार मौन है।

पुष्प माइंस के द्वारा लगातार कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। कर्मचारियों से 8 घंटे के बजाए 12 घंटे काम लिया जा रहा है। ओवर टाइम काम का पैसा भी नही दिया जा रहा है। ऐसी शिकायत कर्मचारियों के द्वारा मेरे पास किया गया है।

Reservation  गांव वालों का कहना है कि माइंस के द्वारा क्षेत्र के पर्यावरण को भी नुकसान किया जा रहा है। देखने पर पता चला कि पूरा सड़क खराब हो चुका है। गांव धूल से भर गया है। सड़को पर पानी का छिड़काव नही हो रहा है।

इन सभी मुद्दों को लेकर मैंने वेलफेयर कमिश्नर और कांकेर कलेक्टर से फोन पर बातचीत किया है। समाधान नही होने पर भानुप्रतापपुर में चक्का जाम करने की चेतावनी दी गयी है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को भूपेश सरकार काम देने में नाकाम हो गई है।
आदिवासियों से उनका हक छीनने वाली सरकार को उप चुनाव में जनता सबक सिखाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU