Jan Aushadhi Kendra दवाई लेने के लिए भटक रहे लोग, जन औषधि केंद्र को यथावत रखने भाजपाइयों ने सौंपा ज्ञापन

Jan Aushadhi Kendra

Jan Aushadhi Kendra दो-तीन दिन से दवाई लेने के लिए भटक रहे हैं लोग

Jan Aushadhi Kendra सक्ती ! खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा उच्च अधिकारियों के मौखिक आदेश पर जन औषधि केंद्र खाली कराया गया है !

Jan Aushadhi Kendra स्थानीय स्तर पर पहली बार भाजपाइयों ने किसी मुद्दे को लेकर एकजुटता दिखाई है बता दे सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का संचालन किया जाता था। लेकिन कुछ दिनों से वहां अभी दवाई नहीं मिल रही हैं।

Jan Aushadhi Kendra इस संबंध में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खंड चिकित्सा अधिकारी के अनुसार उच्च अधिकारियों के मौखिक आदेश पर इसे बंद कर दिया गया । अगर यह बात सही है तो वास्तव में यह जनहित में नहीं है। क्योंकि जन औषधि केंद्र में बहुत ही कम दर पर लोगों को जेनेरिक दवाइयां प्राप्त हो जाती थी, जिसे लेने के लिए शहर के साथ-साथ आसपास के ग्रामवासी भी जन औषधि केंद्र पहुंचते थे।

Jan Aushadhi Kendra बता दे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में इस प्रकार की दो दवाई दुकान संचालित होती है एक धनवंतरी योजना के तहत और एक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र दोनों ही दुकानों पर मार्केट से कम दर पर दवाइयां प्राप्त होती हैं परंतु अचानक जन औषधि केंद्र का बंद हो जाना लोगों के समझ से परे है।

Jan Aushadhi Kendra जब इस मुद्दे की जानकारी भाजपाइयों को हुई तो वहां आनन-फानन में ही नगर मंडल और ग्रामीण मंडल के पदाधिकारी पहुंचने लगे और हॉस्पिटल प्रशासन एवं मुख्यमंत्री के विरुद्ध नारे लगाने लगे, देखते ही देखते काफी लोग इकट्ठे हो गए भाजपाइयों का कहना था कि यह केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है इसे हम किसी भी हाल में बंद नहीं होने देंगे।

Jan Aushadhi Kendra यहां पर बहुत ही सस्ते दरों पर लोगों को दवाइयां प्राप्त होती हैं। भाजपाइयों ने खंड चिकित्सा अधिकारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा जिसमें उन्होंने जिले के कलेक्टर से निवेदन किया है कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र आम आदमी की सुविधा हेतु केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण योजना है।

इसे तत्काल प्रभाव से हस्तक्षेप करके सुचारू रूप से उक्त स्थान पर पुनः प्रारंभ करवाया जाए, अन्यथा भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र हटाए जाने अथवा बंद किए जाने पर जनहित में आंदोलन करने को बाध्य होगी देखना यह है कि जन औषधि केंद्र वहां दोबारा फिर से प्रारंभ हो पाता है कि नहीं।

मामले पर क्या कहते हैं खंड चिकित्सा अधिकारी

इस मामले को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति के खंड चिकित्सा अधिकारी पी. सिंह का कहना है कि मेरे द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शक्ति को पत्र लिखकर सूचित कर दिया गया है कि जिस भवन में जन औषधि केंद्र संचालित है उस भवन को रिक्त करने का मौखिक निर्देश आपके द्वारा प्राप्त हुआ है अतः आपके मौखिक निर्देशानुसार जन औषधि केंद्र के भवन को तत्काल खाली करा दिया गया है जिसकी प्रतिलिपि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जांजगीर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति, ड्रग इंस्पेक्टर जिला जांजगीर-चांपा, एरिया मैनेजर वीपीपीआई रायपुर, हेड क्वार्टर वीपीपीआई नई दिल्ली को सूचनार्थ भेज दिया गया है।

जन औषधि केंद्र को खाली कराने का कारण समझ से परे

Jan Aushadhi Kendra कई वर्षों से चल रहे हैं जन औषधि केंद्र को आखिर क्यों खाली कराने की जरूरत पड़ी यह सब के समझ से परे है। सूत्रों का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति के परिसर में केंद्र शासन और राज्य शासन दोनों की योजना अनुसार दो दवाई दुकान संचालित हो रही है जिसमें सस्ती दरों पर दवाइयां प्राप्त होती हैं बताया जा रहा है की जन औषधि केंद्र जहां संचालित हो रही थी !

वहां से हटाकर किसी दूसरे दुकान को वहां शिफ्ट करने की तैयारियां चल रही थी परंतु यह कहां तक सही है इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता फिलहाल अभी यह मामला उलझता हुआ ही नजर आ रहा है। कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि राजनीतिक दबाव के कारण यह सब हो रहा है। अब देखना यह है कि भाजपाइयों द्वारा दिए ज्ञापन एवं आंदोलन के चेतावनी के बाद क्या जन औषधि केंद्र अपने पुराने जगह पर फिर से प्रारंभ हो पाता है कि नहीं।

स्थानीय स्तर के मुद्दे पर पहली बार भाजपाइयों में एकजुटता दिखाई दी भाजपा के नेताओं में पहली बार स्थानीय जनहित के मुद्दे को लेकर एकजुटता दिखाई दे नहीं तो जीले या फिर राज्य से जो कार्यक्रम आते थे उन्हीं पर आंदोलन या विरोध प्रदर्शन किया जाता था !

Jan Aushadhi Kendra यह पहली मर्तबा था जब स्थानीय जनहित मुद्दे को लेकर भाजपाइयों में आपसी एकजुटता दिखाई दी जिसमें ग्रामीण मंडल और नगर मंडल के लोग कुछ ही देर में इकट्ठे हो गए और नारेबाजी करने के साथ ही साथ ज्ञापन भी सौंपा और आंदोलन की भी चेतावनी दी अगर इसी तरह स्थानीय मुद्दे को लेकर भाजपा के लोग जनहित में कार्य करते रहे तो निश्चित तौर पर इसका फायदा भाजपाइयों को जरूर मिलेगा।

मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल, किसान नेता प्रीतम गवेल, नगर मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, जिला मंत्री संजय रामचंद्र, महामंत्री राम नरेश सिंह यादव, सक्ती ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम लाल पटेल, जिला संयोजक रंजन सिन्हा, दीपक गुप्ता,चेतन साहू, उपाध्यक्ष गोविंद देवांगन, महामंत्री अमन डालमिया, गोविन्दा निराला, मनोज सिसोदिया,उदय वर्मा, सतेंद्र सोनी , पार्षद पिटू यादव मनोज सोनी, प्रमेन्द्र ठाकुर,अन्नपूणमा राठौर, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुषपेनदी कसेरा, महामंत्री पहलवान दास महंत, नटवरलाल नेताम, अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU