Republic day parade शंख, नगाड़ों तथा पारंपरिक वाद्यों के साथ कर्तव्य पथ पर दिखेगी सिर्फ नारी शक्ति

Republic day parade

Republic day parade शंख-नगाड़ों के साथ सौ महिला कलाकार करेंगी गणतंत्र दिवस परेड का आगाज

 

Republic day parade  नयी दिल्ली !   गणतंत्र दिवस पर इस वर्ष 100 महिला कलाकार शंख, नगाड़ों तथा अन्य पारंपरिक वाद्यों के साथ कर्तव्य पथ पर परेड का आगाज करेंगी।

रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने शुक्रवार को यहां एक संवाददता सम्मेलन में बताया कि कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की शुरूआत सैन्य बैंड के साथ होती आई है लेकिन इस बार 75 वें गणतंत्र दिवस पर देश भर की 100 महिला सांस्कृतिक कलाकार शंख और नगाड़ों तथा अन्य पारंपरिक वाद्यों के साथ परेड का आगाज करेंगी।


Republic day parade   उन्होंने कहा कि अमूमन सभी कलाकार और समूह सलामी मंच के सामने अपनी प्रस्तुति देते हैं लेकिन इस बार एक और नयी पहल की जा रही है जिसमें केवल एक समूह ही सलामी मंच के सामने अपनी प्रस्तुति देगा और बाकी अन्य 11 समूह अलग अलग बाड़ों के सामने अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे जिससे कि सभी दर्शक इसका आनंद ले सकें।


अरमाने ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में 16 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों तथा 9 मंत्रालयों की झांकियां दिखाई जायेंगी और इनके लिए थीम ‘भारत लोकतंत्र की जननी ’ और ‘ विकसित भारत’ रखा गया है। उन्होंने कहा कि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की झांकियों के चयन के लिए सरकार ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत तीन वर्ष के चक्र में हर राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेश की झांकी को एक मौका दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जैसे इस बारे 16 राज्यों को मौका दिया गया है तो अगले वर्ष बाकी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को तथा तीसरे वर्ष बचे हुए राज्यों को अनिवार्य रूप से मौका दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जब तक सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों का नम्बर नहीं आ जाता तब तक किसी भी राज्य को दोबारा मौका नहींं दिया जायेगा।


उन्होंने कहा कि कर्तव्य पथ पर परेड देखने के लिए 77 हजार सीटों की क्षमता है जिनमें से 42 हजार सीट टिकटों के माध्यम से बुक की जाती हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 37 हजार टिकट बेची जा चुकी हैं। सरकार ने अपनी करीब 30 प्रमुख योजनाओं का बेहतर तरीके से लाभ उठाने वाले 13 हजार विशेष अतिथियों को भी आमंत्रित किया है। इसके अलावा पेटेंट हासिल करने वाले विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है। इन सब को प्रधानमंत्री के सामने वाले बाड़े में बैठाया जायेगा। स्वतंत्रता सेनानियों तथा आदिवासी समुदाय के लोगों को भी निमंत्रण दिया गया है।


परेड के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया है। फ्रांस की वायु सेना का एक दस्ता भी मार्च करेगा। इसके अलावा दो राफेल विमान भी अपने करतब दिखायेंगे।

Boeing India मेक फॉर वर्ल्ड संकल्प को मजबूत करता है बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग ऐंड टेक्नोलॉजी सेंटर


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गणतंत्र दिवस की थीम भारत लोकतंत्र की जननी पर डाक टिकट तथा 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एक स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे। परेड सुबह साढे दस बजे शुरू होगी और डेढ घंटे तक चलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU