:विनोद कुशवाहा:
बिलासपुर। कांग्रेस जिला अध्यक्ष की नियुक्ति का दौर अब अंतिम चरण में है.
बिलासपुर जिला अध्यक्ष तय करने के लिए मध्य प्रदेश के
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को पर्यवेक्षक बनाया गया है. वे बिलासपुर पहुंचे.
और अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेसियों से चर्चा की. इस दौरान छत्तीसगढ़
योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह ने जिला अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश की.

रविंद्र सिंह छात्र जीवन से ही कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय है। सी एम दुबे महाविद्यालय के छात्र संघ के निर्वाचित सचिव के रूप में उन्होंने छात्र राजनीति को एक नई दिशा दी ।उसके साथ ही साथ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के गुरु घसीदास विश्वविद्यालय अध्यक्ष फिर बिलासपुर जिला ग्रामीण एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष के रूप में उन्होंने छात्र संगठन को मजबूत किया ।

उसके बाद युवा कांग्रेस के राजनीति के साथ-साथ बिलासपुर नगर निगम में तीन बार पार्षद व नेता प्रतिपक्ष के रूप में रहकर जनता का सेवा किया । वहीं बिलासपुर में जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में संगठन को एक नई मजबूती प्रदान की।
समय-समय पर जनता के लिए सड़क पर उतर संघर्ष किया । श्री सिंह का संगठन क्षमता को देखते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाया गया।

उसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार में छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य के रूप में जिम्मेदारी दी गई । निश्चित ही यदि जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा दी जाती है। तो संगठन में एक नई ऊर्जा का संचार हो