Ranchi Jharkhand News : आखिर क्यों 28 महीने बाद कब्र से निकाली गई हॉकी खिलाड़ी की लाश?
Ranchi Jharkhand News : रांची: झारखंड के अदकी थाने की पुलिस ने गुरुवार को 28 महीने बाद प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की मौजूदगी में मिथलेश सोय उर्फ जोदन सोय के शव को खोद कर निकाला.

MP Khargone News : उपसरपंच की कॉलर पकड़कर घसीटते थाने ले गई महिला सरपंच….जानिए क्या है माजरा
Ranchi Jharkhand News : शव मिथलेश के पश्चिमी सिंहभूम गांव के कराईकेला थाना क्षेत्र के उदयनारायणपुर से खोद कर निकाला गया. पुलिस को सिर्फ वह कंकाल मिला, जिसे लेकर पुलिस अदकी के पास लौट गई।
पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को शव बाहर निकालने में उसके परिजनों ने भी पुलिस की मदद की।
मिथलेश सोय की 7 जुलाई 2020 को अदकी की बोहोंडा पंचायत के इचाहातु गांव में माओवादियों ने हत्या कर दी थी. सात जुलाई को मिथलेश अपनी गांव की टीम के साथ हॉकी खेलने इचाहातू गांव गया था,
जहां भाकपा के माओवादी पहुंचे थे, जिसे देखकर मिथलेश भागने लगा. हालांकि, जमीन से भागते समय माओवादियों ने उन्हें करीब 300 मीटर दूर कच्ची सड़क के किनारे गोली मार दी,
जिससे उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन तब उस इलाके में भाकपा-माओवादियों की गतिविधियां तेज थीं।
दो दिन तक पुलिस मौके पर नहीं गई, फिर तीसरे दिन परिजन मिथलेश का शव लेकर अपने गांव में दफना दिया।

बता दें कि 27 जुलाई 2020 को माओवादियों द्वारा मिथलेश सोय की हत्या के बाद तत्कालीन अदकी थाना प्रभारी के बयान पर अदकी थाने में मामला दर्ज किया गया था.
एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि घटना के बाद थाना प्रभारी के बयान पर अदकी थाने में मामला दर्ज किया गया है.
तत्पश्चात अनुसंधान के क्रम में खूंटी न्यायालय द्वारा प्रतिनियुक्त बंदगांव के दंडाधिकारी सह बीडीओ की उपस्थिति में शव को कब्र से बाहर निकाला गया.