MP Khargone News : उपसरपंच की कॉलर पकड़कर घसीटते थाने ले गई महिला सरपंच….जानिए क्या है माजरा
MP Khargone News : खरगोन : जिले के गोगांवा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच व उप सरपंच के बीच आपसी विवाद हो गया. इसके बाद गोगावा की महिला सरपंच रेशमा राजेंद्र सिंह राणा ने उपसरपंच अमरसिंह कदम का कॉलर

https://jandhara24.com/news/128265/akhilesh-tripathi-got-phd-in-halbi-language/
MP Khargone News : पकड़कर गोगावां थाने ले गई. महिला सरपंच का उपसरपंच का कॉलर पकड़कर थाने ले जाने का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दोनों के बीच जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ था
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था. वही महिला सरपंच ने गोगांव थाने में गाली-गलौज व उपसरपंच के साथ मारपीट कर ग्राम पंचायत की

जमीन पर कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.