Ramnavmi
चैत्र शुक्ल नवमी के पावन पर्व पर आज सम्पूर्ण अयोध्या नगरी भगवान श्रीराम के प्राकट्य महोत्सव में डूबी रही. मध्याह्न 12 बजे जब रामलला के प्राकट्य का पावन क्षण आया, तो पूरा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर घंटों, घड़ियालों और नगाड़ों की मंगलध्वनि से गूंज उठा.
देखें सूर्य तिलक का पावन वीडियो:
यह भी पढ़ें: Waqf Act 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिली मंजूरी… वक्फ संशोधन विधेयक अब बना कानून
इस अलौकिक क्षण में श्री रामलला सरकार का सूर्य किरणों के माध्यम से ‘सूर्य तिलक’ किया गया. देश समेत विश्व भर के राम भक्त इस दिव्य क्षण के साक्षी बने.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से इस पावन अवसर का सीधा प्रसारण दूरदर्शन में किया गया. भक्तों के रेड कारपेट बिछाया गया था सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान और भजन कीर्तिन होते रहे.