Ramnavami festival : बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया सोनकर समाज द्वारा रामनवमी पर्व

Ramnavami festival :

Ramnavami festival : बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया सोनकर समाज द्वारा रामनवमी पर्व

 

Ramnavami festival  चारामा ! रामनवमी के पावन पर्व को नगर के सोनकर समाज के द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही समाज के लोग समाज भवन में एकत्रित हुए।और 11 बजे समाज के युवाओं के द्वारा अपने अपने हाथो में भगवा ध्वज लेकर समाज भवन से पूरे नगर और ग्राम जैसाकर्रा तक मोटर साइकिल रैली निकाली ,रैली के समापन के बाद समाज भवन में भगवान श्रीराम,माता सीता की पूजा अर्चना का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

Ramnavami festival  पूजा अर्चना के बाद समा के द्वारा सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस सामाजिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि सावित्री मनोज मंडावी जी विधायक भानुप्रतापपुर , विशिष्ठ अतिथि नरेंद्र यादव जी सदस्य गौ सेवा आयोग,अमृत देवांगन एल्डरमैन,सत्यजीत यादव एल्डरमैन,विनोद साहू एल्डरमैन रानू कमलेश सेन पार्षद नगर पंचायत चारामा महेंद्र नायक अध्यक्ष जेबीएस महाविद्यालय चारामा अर्जुन देवांगन, तानसिंह राठौर,धर्मेंद्र कुंजाम समाज के पार्षद शिव सोनकर,सुभाष सोनकर, अंजू सोनकर, उषा सोनकर रहे ।

समाज के पधाधिकारी अध्यक्ष तुलसी माली,नारायण सोनकर के द्वारा समाज की गतिविधियों से अतिथियों को अवगत कराया गया।पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया की नगर पंचायत चर सहित आसपास के गांव स में निवासरत सोनकर समाज जनसंख्या में देवांगन समाज के बाद आता है और पूर्व में समाज के विभिन्न कार्य हेतु निर्माण किए गए भवन वर्तमान में संकीर्ण और छोटा हो गया है !

Ramnavami festival  इसलिए की और से मुक्तिधाम के पास सामाजिक भवन की मांग विधायक के समक्ष रखी गई एवं वार्ड नंबर 13 एवं 14 स्थित महानदी किनारे वार्डवासियों एवं वार्ड पार्षद सुभाष सोनकर की मांग पर चल रहे मंदिर निर्माण हेतु राशि की मांग की गई।जिस पर विधायक के द्वारा नए समाज भवन हेतु 06 लाख और मंदिर निर्माण हेतु 3 लाख रुपए की घोषणा की गई।वही इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका समाज की संख्या नगर में बहुतायत है इसलिए समाज भवन की भी आवश्यकता है जल्द इसका निर्माण हो जाएगा, लेकिन समाज को संगठित रखना जायदा जरूरी हैं।

समाज के नियमों रीति रिवाजों से नई पीढ़ी अनभिज्ञ हैं। अपने रीति-रिवाजों से अवगत कराएं ,समाज में उनका दायित्व बढ़ाएं ,ऐसे कार्यक्रमों में उन्हें दायित्व सौंपे ताकि वे समाज के हर कार्यक्रम की दशा दिशा को अभी से आगे आकर कार्य अपने ऊपर ले सके, उन्होंने समाज के सभी लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, शासन के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कार्य किए जा रहे हैं। बच्चों को पढ़ाएं और सशक्त बनाए ,उन्होंने शिक्षा के महत्व को समाज के बीच रखा।

नरेंद्र यादव  सदस्य गौ सेवा आयोग ने रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए सभी को भगवान राम के आदर्शो पर चलने एवं समाज की सेवा के साथ-साथ सभी समाज वर्ग के हित में कार्य करने की बात कही एवं समाज के हर कार्य में अपनी सहभागिता और हमें सहयोग देने की बात कही।

संबोधन के बाद समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले युवक-युवतियों को भी सम्मानित किया गया, संबोधन कार्यक्रम की समाप्ति के बाद संध्या बेला पर समाज भवन से ही भगवान श्री राम माता सीता और भगवान लक्ष्मण सहित भगवान हनुमान की सुंदर झांकी के साथ भव्य विशाल शोभायात्रा नगर में निकाली गई, जो कि देर रात तक नगर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी, जिसमें हजारों की संख्या में सोनकर समाज के महिला पुरुष बच्चे शामिल हुए, जिन्होंने भगवान के भक्ति गीतों पर जमकर नृत्य किया ,अपने हाथों में भगवा ध्वज लहरा कर अपनी भक्ति का प्रमाण दिया !

Ramnavami festival  भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा को व्यक्त किया। शोभा यात्रा की समाप्ति के बाद भोजन प्रसाद का वितरण भी समाज की ओर से समाज के लोगों को किया गया, इस आयोजन को सफल बनाने में समाज के सभी पदाधिकारी सहित रमेश सोनकर निर्मल सोनकर,ओमप्रकाश कठौलिया ,संजय कठोलिया,कैलाश कठोलिया,संतोष सोनकर महेंद्र करेला,कमलेश सोनकर ,देव सोनकर,संतोष सोनकर,कमल सोनकर,ललित सोनकर,मनोज सोनकर,अनूप सोनकर,कमलेश सोनकर,राम सोनकर ,लखन सोनकर,दीपक सोनकर,दिलीप सोनकर,राजेश सोनकर, सहित बड़ी समाज में सामाजिक जन,युवा उपास्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU