◆ द्रोणाचार्य, अभिमन्यु, दुर्योधन, 7 वीरो के दमदार संवादो से सजेगा मंच
:राजकुमार मल:
भाटापाराः- छतीसगढ की प्राचीन भाटापारा की आदर्श रामलीला नाटक मंडली
जो निरंतर सन् 1920 से रामलीला का मंचन कर रही है जिसका इस वर्ष 106 वें वर्ष की
रामलीला का मंचन आगामी नवरात्र पर्व के प्रथम दिवस 22 सितंबर से आरंभ होने जा रहा है।

इस रामलीला में पांचवी पीढ़ी के कलाकारो के द्वारा शानदार एवं बेहतरिन रामलीला और नाटको के पात्रो की जीवंत प्रस्तुति दी जाती है। इस बार रामलीला में विशेष आकर्षण में नाटको की प्रस्तुति होगी
जिसमें नवरात्र के प्रथम दिवस पर मुकुट एवं गणेश पुजन के साथ एक वीर बालक के वीरता की कहानी वीर अभिमन्यु नाटक का मंचन किया जाएगा जिसमें वीर अभिमन्यु , द्रोणाचार्य, भगवान कृष्ण-अर्जुन, गीता महत्व और वीर अभिमन्यु के वीरगति के सीन को मनमोहक एवं मंत्रमुग्ध करने वाले एवं दमदार संवादो व दृश्यो से सजाया गया है।
लगभग 25 वर्षो के बाद वीर अभिमन्यु नाटक की प्रस्तुति होने जा रहा है । जिसके लिए भाटापारा रामलीला मंडली के कलाकारो एवं व्यवस्थापको ने भव्य तैयारी कर ली है।
भव्य वाटरप्रुफ पंडाल, मंचन लाईट, कॉलर माईक, बैकग्राउन्ड पर्दा के लिए एलईडी, फायर-फॉग इवेंट, ग्राफिक्स दृश्य,

साज-सज्जा, पात्रों के लिए मंचन वस्त्र, अस्त्र-शस्त्र एवं आधुनिक तरिको का उपयोग रामलीला में दिखाई पड़ेंगे
जिसकी तैयारी द्रुत गति से जारी है वही रामलीला एवं नाटको का रिहल्सल पुर्ण हो चुकी है। इस बार बहुत ही शानदान लीला दिखाने की तैयारी है
वही सुंदर सुंदर भजनो की प्रस्तुति भी व्यासप्रमुखों द्वारा किया जाएगा। 22 सितंबर 2025 से 3 अक्टुबर तक 11 दिनों की लीला की प्रस्तुति देखने को इस वर्ष मिलेगा
जिसका लाइव प्रसारण युटयुब के माध्यम से सोशल मिडिया में होगा जिसे मोबाइल और स्मार्ट टीवी के माध्यम से देख सकते है।
भाटापारा के रामलीला का भव्य मंचन अयोध्या,वृंदावन, बनारस में होने वाली लीलाओ की तुलना में रहती है।